31. किशनगढ़ चित्रकला शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय किसे हैं?
- (A) फैयाज अली
- (B) एच. मूलर
- (C) ए. डिकिन्सन
- (D) (a) व (b) दोनों
32. चावण्ड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरुद्दीन ने ‘रागमाला’ का चित्रण किस शासक के संरक्षण में 1605 ई. में किया?
- (A) अमरसिंह प्रथम
- (B) महाराणा प्रताप
- (C) जगतसिंह प्रथम
- (D) राजसिंह
33. उदयपुर के किस शासक ने राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ नामक कला विद्यालय स्थापित किया था?
- (A) राजसिंह
- (B) जगतसिंह प्रथम
- (C) अमरसिंह प्रथम
- (D) महाराणा प्रताप
34. भित्ति चित्रों के लिए विख्यात बूँदी की ‘चित्रशाला’ का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
- (A) राव राजा सुर्जनसिंह
- (B) राव राजा विष्णुसिंह
- (C) राव राजा उम्मेदसिंह
- (D) कोई नहीं
35. राजस्थान की कौनसी चित्रकला शैली सबसे प्राचीन है?
- (A) मारवाड़ शैली
- (B) बूँदी शैली
- (C) मेवाड़ शैली.
- (D) बीकानेर शैली
36. राजस्थान में किस घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया?
- (A) अजमेर
- (B) भरतपुर
- (C) जौधपुर
- (D) जयपुर
37. जयपुर ब्ल्यू पॉटरी के लिए प्रसिद्ध हैं। यह चित्रकारी किन बर्तनों पर की जाती हैं?
- (A) पीतल के बर्तनों पर
- (B) केवल चीनी मिट्टी के बर्तनों पर
- (C) केवल काँच के बर्तनों पर
- (D) कोई नहीं
38. निम्न में से कौनसे विषय राजस्थानी चित्रकला के प्रधान विषय से संबंधित हैं?
- (A) राग रागिनी
- (B) नायक-नायिका भेद
- (C) बारहमासा
- (D) उपर्युक्त सभी
39. ‘ओध निर्युक्ति वृत्ति’ एवं ‘दस वैकालिका सूत्र चूर्णि’ नामक राजस्थान के सर्वाधिक प्राचीन उपलब्ध चित्रित ग्रंथ कहाँ से प्राप्त किये गये-
- (A) जैसलमेर
- (B) जालौर
- (C) उदयपुर
- (D) कोटा
40. ‘बणी-ठणी’ कौन थी?
- (A) नागरीदासजी (सावंत सिंह जी) की प्रेमिका
- (B) एक वीरांगना
- (C) एक काल्पनिक नायिका
- (D) कोई नहीं
41. देवनारायणजी की फड़ किसके द्वारा बाँची जाती हैं?
- (A) नायक भोपे
- (B) गूजर भोपे
- (C) मीणा भोपे
- (D) कोई नहीं
42. ‘मांडणा’ किस कला का प्रतिनिधित्व करते हैं?
- (A) चित्रकला
- (B) उस्ता कला
- (C) गायनकला
- (D) नृत्यकला
43. पाबूजी की फड़ में पाबूजी की घोड़ी ‘केसर कालमी’ को किस रंग से चित्रित किया जाता हैं?
- (A) नीला
- (B) पीला
- (C) काला
- (D) सफेद
44. निम्न में से किसका चित्रण कफड़े पर नहीं किया जाता ?
- (A) पाने
- (B) पटचित्र
- (C) फड़
- (D) पिछवाई
45. कावड़ कला का संबंध किससे हैं?
- (A) काष्ठ चित्रण
- (B) वास्तु शिल्प
- (C) मूर्ति शिल्प
- (D) पॉटरी निर्माण
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- Rajasthan ki chitrakala ,
- Rajasthan ki chitrakala pdf,
- राजस्थान की चित्रकला नोट्स,
- राजस्थान की चित्रकला PDF Download,
- राजस्थानी चित्रकला का जनक,
- राजस्थानी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,
- राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न
- राजस्थानी चित्रकला की विशेषता
- राजस्थानी चित्रकला के चित्र किस धर्म पर आधारित है,
- राजस्थान की प्रमुख चित्रकला,
- मेवाड़ चित्र शैली की विशेषताएं