16. निम्न में से कौनसा दुर्ग एक जल दुर्ग है?
- (A) मैग्जीन किला
- (B) बयाना दुर्ग
- (C) सिवाणा का किला.
- (D) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
17. राज्य के किस दुर्ग में ढाई साके हुए थे?
- (A) जोधपुर दुर्ग
- (B) चित्तौड़ दुर्ग
- (C) कुंभलगढ़ दर्ग
- (D) जैसलमेर दुर्ग
18. चित्तौड़गढ़ दुर्ग है-
- (A) गिरि दुर्ग
- (B) धान्वन दुर्ग
- (C) जल दुर्ग
- (D) पारिख दुर्ग
19. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?
- (A) चित्तौड़ दुर्ग
- (B) मेहरानगढ़ दुर्ग
- (C) नाहरगढ़ दुर्ग
- (D) रणथम्भौर दुर्ग
20. जैसलमेर किला किस श्रेणी का दुर्ग है?
- (A) गिरि दुर्ग
- (B) धान्वन दुर्ग
- (C) स्थल दुर्ग
- (D) पारिख
21. जैसलमेर दुर्ग किन शासकों ने बनवाया था?
- (A) मुगल
- (B) चौहान
- (C) भाटी
- (D) परमार
22. जैसलमेर दुर्ग का प्रथम साका कब हुआ?
- (A) 1313 ई.
- (B) 1427 ई.
- (C) 1550 ई.
- (D) कोई नहीं
23. ‘गढ़ तो गढ़ बाकी सब गढ़ेया’। रिक्त स्थान भरें-
- (A) रणथम्भौर
- (B) अचलगढ़
- (C) कुंभलगढ़
- (D) चित्तौड़गढ़
24. बाला किला कहाँ स्थित है-
- (A) जालौर
- (B) सवाई माधोपुर
- (C) अलवर
- (D) बारां
25. ‘उत्तरी सीमा का प्रहरी’ किस दुर्ग को कहा जाता था?
- (A) चुरू का किला
- (B) भटनेर का किला
- (C) मांडलगढ़ दुर्ग
- (D) नागौर दुर्ग
26. अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है’?
- (A) चित्तौड़ दुर्ग
- (B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
- (C) रणथम्भौर दुर्ग
- (D) मेहरानगढ़ दुर्ग
27. रणथम्भौर के दुर्ग का पतन कब हुआ ?
- (A) 1 जुलाई, 1311 ई.
- (B) 11 जुलाई, 1306 ई.
- (C) 11 जुलाई, 1303 ई.
- (D) 11 जुलाई, 1301 ई.
28. खाई, कांटों तथा पत्थरों से जिसके मार्ग दुर्गम बने हों, उसे किस प्रकार का दुर्ग कहते हैं?
- (A) धन्व दुर्ग
- (B) पारिध दुर्ग
- (C) एरण दुर्ग
- (D) पारिख दुर्ग
29. कुषाण राजा मालदेव द्वारा निर्मित्त धौलपुर का शेरगढ़ दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?
- (A) पार्वती
- (B) चंबल
- (C) गंभीरी
- (D) बेड़च
30. मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?
- (A) राजा नरसिंह
- (B) राजा मानसिंह
- (C) राजा अनिरुद्ध सिंह
- (D) राव जोधाजी
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान के दुर्ग नोट्स PDF,
- राजस्थान के दुर्ग MCQ,
- राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट,
- राजस्थान के प्रमुख दुर्ग ट्रिक,
- राजस्थान के किले की सूची,
- राजस्थान में कुल कितने दुर्ग है,
- राजस्थान के दुर्ग स्थापत्य की प्रमुख विशेषताएं,
- राजस्थान के प्रमुख महल Quiz