31. लाल पत्थरों से निर्मित्त मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है?
- (A) नाकोड़ा पर्वत
- (B) चिड़ियाट्रॅक पहाड़ी
- (C) नाग पहाड़ी
- (D) सूफा पर्वत
32. आहू तथा कालीसिन्ध नदी के संगम पर बना आठवीं सदी का कौनसा किला है जो पूर्व में कोटा रियासत के अधीन था ?
- (A) विजयगढ़
- (B) शेरगढ़
- (C) इन्द्रगढ़
- (D) गागरोन
33. चम्बल नदी के किनारे निर्मित उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमाओं से घिरा ऐतिहासिक महत्व का दुर्ग है?
- (A) भरतपुर का किला
- (B) शेरगढ़ का किला
- (C) दौसा का किला
- (D) शाहबाद का किला
34. भटनेर का किला निम्नलिखित में से किस जिले में है?
- (A) हनुमानगढ़
- (B) जयपुर
- (C) अजमेर
- (D) सीकर
35. तैमूरलंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?
- (A) दिसम्बर, 1397 ई.
- (B) नवम्बर, 1398 ई
- (C) दिसम्बर, 1305 ई.
- (D) दिसम्बर, 1399 ई.
36. सरिस्का स्थित कांकनवाड़ी किले का निर्माण किसने करवाया ?
- (A) शासक मंथनदेव
- (B) सवाई जयसिंह
- (C) विष्णुवर्द्धन
- (D) रावराजा प्रतापसिंह
37. राजौरगढ़ अथवा नीलकण्ठ दुर्ग राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
- (A) भरतपुर
- (B) अलवर
- (C) धौलपुर
- (D) अजमेर
38. जेम्स टॉड ने किस दुर्ग की तुलना ‘एस्टुकन’ से की है?
- (A) सिवाणा दुर्ग
- (B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
- (C) रणथम्भौर दुर्ग
- (D) कुंभलगढ़ दुर्ग
39. झालरापाटन में नवलखा दुर्ग की नींव किसने रखी?
- (A) मदन सिंह
- (B) रतन सिंह
- (C) पृथ्वी सिंह
- (D) जालिम सिंह
40. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा ‘लिविंग फोर्ट’ कौनसा है?
- (A) रणथम्भौर दुर्ग
- (B) जूनागढ़ दुर्ग
- (C) जयगढ़ दुर्ग
- (D) जैसलमेर दुर्ग
41. ‘भूतहा किले’ के नाम से प्रसिद्ध है-
- (A) तवनगढ़ दुर्ग
- (B) बयाना दुर्ग
- (C) भानगढ़ दुर्ग
- (D) भोपालगढ़ दुर्ग
42. राजस्थान का पहला विजय स्तम्भ कहाँ स्थित है?
- (A) सरगासूली, जयपुर में
- (B) बयाना दुर्ग में
- (C) चौमू दुर्ग में
- (D) चिंत्तौड़गढ़ दुर्ग में
43. बयाना दुर्ग यादव वंश के किस शासक द्वारा बनाया गया ?
- (A) अजयपाल
- (B) विजयपाल
- (C) आनंदपाल
- (D) भारमल
44. बयाना दुर्ग को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
- (A) अक्षयगढ़
- (B) जयबाणगढ़
- (C) विजयमन्दिरगढ़
- (D) मानवर्द्धन दुर्ग
45. नाहरगढ़ का पुराना नाम है-
- (A) सवाईगढ़
- (B) सुदर्शनगढ़
- (C) आमेरगढ़
- (D) विजयगढ़
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान के दुर्ग नोट्स PDF,
- राजस्थान के दुर्ग MCQ,
- राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट,
- राजस्थान के प्रमुख दुर्ग ट्रिक,
- राजस्थान के किले की सूची,
- राजस्थान में कुल कितने दुर्ग है,
- राजस्थान के दुर्ग स्थापत्य की प्रमुख विशेषताएं,
- राजस्थान के प्रमुख महल Quiz