Rajasthan GK Question in Hindi : राजस्थान की स्थापत्य कला, राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न pdf

46. अचलगढ़ के किले का निर्माण किसने करवाया?

  • (A) राणा सांगा मे
  • (B) रत्नसिंह ने
  • (C) राणा कुम्भा ने
  • (D) सवाई जयसिंह ने

47. अहिछत्रपुर दुर्ग किस दुर्ग का अन्य नाम है?

  • (A) गागरोण दुर्ग
  • (B) मेहरानगढ़ दुर्ग
  • (C) भटनेर दुर्ग
  • (D) नागौर का किला

48. जूनागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है-

  • (A) जयपुर में
  • (B) जोधपुर में
  • (C) उदयपुर में
  • (D) बीकानेर

49. लोहागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?

  • (A) अलवर
  • (B) धौलपुर
  • (C) सवाई माधोपुर
  • (D) भरतपुर

50. लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किस शती में हुआ?

  • (A) 8वीं
  • (B) 9वीं
  • (C) 15वीं
  • (D) 18वीं

51. राजस्थान का वह दुर्ग जो बनास, बेड़च और मेनाल नदियों के त्रिवेणी संगम के निकट स्थित है?

  • (A) भटनेर दुर्ग
  • (B) भैंसरोड़गढ़
  • (C) माण्डलगढ़
  • (D) गागरोन दुर्ग

52. राजस्थान में जूनागढ़ किला कहाँ पर स्थित है?

  • (A) अलवर
  • (B) अजमेर
  • (C) बीकानेर
  • (D) बूंदी

53. सोढ़लगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है?

  • (A) गंगानगर
  • (B) हनुमानगढ़
  • (C) कोटा
  • (D) बाड़मेर

54. मैग्जीन (अकबर का किला) कहाँ स्थित है?

  • (A) अजमेर
  • (B) आमेर
  • (C) जयपुर
  • (D) अलवर

55. सर टॉमस रो ने अपना परिचय जहाँगीर को किस स्थान पर दिया?

  • (A) मेहरानगढ़, जोधपुर
  • (B) लोहागढ़ दुर्ग, भरतपुर
  • (C) मैग्जीन, अजमेर
  • (D) बसन्तगढ़ दुर्ग, सिरोही

56. राजस्थान के किस किले पर सर्वाधिक आक्रमण हुए?

  • (A) आमेर दुर्ग
  • (B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
  • (C) कुंभलगढ़ दुर्ग
  • (D) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर

57. वह दुर्ग जिसके चारों तरफ ईंट पत्थर तथा मिट्टी से बनी बड़ी-बड़ी दीवारों का परकोटा हो, उसे कहते हैं?

  • (A) धन्व दुर्ग
  • (B) एरण दुर्ग
  • (C) पारिख दुर्ग
  • (D) पारिध दुर्ग

58. मुगल बादशाह अकबर द्वारा मांडलगढ़ दुर्ग पर कब अधिकार किया गया?

  • (A) 1547
  • (B) 1550
  • (C) 1570
  • (D) 1567

59. निम्नलिखित में कौनसा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है?

  • (A) अचलगढ़ दुर्ग
  • (B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
  • (C) कुंभलगढ़ दुर्ग
  • (D) गागरोन दुर्ग

60. शाहबाद दुर्ग कहाँ स्थित है?

  • (A) परवन पर्वत पर
  • (B) त्रिकूट पर्वत पर
  • (C) भामती पहाड़ी पर
  • (D) मेसा पठार पर

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • राजस्थान के दुर्ग नोट्स PDF,
  • राजस्थान के दुर्ग MCQ,
  • राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट,
  • राजस्थान के प्रमुख दुर्ग ट्रिक,
  • राजस्थान के किले की सूची,
  • राजस्थान में कुल कितने दुर्ग है,
  • राजस्थान के दुर्ग स्थापत्य की प्रमुख विशेषताएं,
  • राजस्थान के प्रमुख महल Quiz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top