16. किस शैली के चित्रों में लाल, पीले, हरे व नीले रंगों के साथ-साथ बैंगनी रंग का विशेष प्रयोग मिलता हैं?
- (A) आमेर शैली
- (B) बून्दी शैली
- (C) अजमेर शैली
- (D) कोई नहीं
17. विशुद्ध बीकानेरी शैली का विकास किस महाराजा के शासनकाल में हुआ?
- (A) महाराजा अनुपसिंह
- (B) महाराजा सूरसिंह
- (C) महाराजा रायसिंह
- (D) कोई नहीं
18. राजस्थानी चित्रकला की विशेषताएँ हैं-
- (A) चित्रों में चित्रकला का नाम अंकित नहीं
- (B) आकृतियों में महीन रेखाओं का प्रयोग
- (C) चित्र को रंगीन बनाने हेतु लाल, पीले, श्वेत और हरे रंगों का प्रयोग मुख्य
- (D) उपर्युक्त सभी
19. मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीनतम् चित्रित ग्रंथ कौनसा है जो ताड़पत्र पर रचित एवं चित्रित है?
- (A) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि
- (B) गीत गोविन्द सागर
- (C) रसिकाष्टक
- (D) कोई नहीं
20. भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया हैं?
- (A) देवनारायणजी
- (B) पाबूजी
- (C) रामदेवजी
- (D) तेजाजी
21. निम्न में से क्या वस्त्र चित्रण की ‘कलमकारी कला’ का उदाहरण हैं?
- (A) अजरख प्रिंट
- (B) बन्धेज
- (C) फड़
- (D) उपर्युक्त सभी
22. हरा रंग किस चित्रशैली में प्रधान रंग रहा हैं?
- (A) बूँदी शैली
- (B) मारवाड़ शैली
- (C) मेवाड़ शैली
- (D) जयपुर शैली
23. ‘कावड़’ कला किस वस्तु से सम्बन्धित हैं?
- (A) लकड़ी
- (B) कपड़ा
- (C) कागज
- (D) दीवार
24. कौनसा चित्रकार ‘भीलों के चितेरे’ के रूप में विख्यात हैं?
- (A) गोवर्धनलाल ‘बाबा’
- (B) ज्योति स्वरूप
- (C) डी.एन. शर्मा
- (D) परमानन्द गोयल
25. प्राकृतिक रंगों जैसे हिरमच, गैंरू, कालूस, सफेदा पेवड़ी आदि का प्रयोग किस शैली में बहुलता से हुआ हैं?
- (A) जयपुर शैली
- (B) अलवर शैली
- (C) किसनगढ़ शैली
- (D) आमेर शैली
26. बीकानेर के ‘लहरिये व मांडणे’ प्रसिद्ध हैं तो सांगानेर के
- (A) सांगानेरी प्रिंट
- (B) अजरक प्रिंट
- (C) कशीदाकारी
- (D) आजम
27. ‘बादला’ नामक पानी का बर्तन कहाँ का प्रसिद्ध हैं?
- (A) बीकानेर
- (B) पाली
- (C) जोधपुर
- (D) झालावाड़
28. चित्रकारी की कौनसी शैली पर लोक जीवन के चित्रण का विशेष प्रभाव था, जो आज भी फड़ चित्रण के रूप में जीवन्त हैं?
- (A) किशनगढ़ शैली
- (B) जोधपुर शैली
- (C) शाहपुरा शैली
- (D) बीकानेर शैली
29. पुरुषों में गुसांइयों के पुष्ट कलेवर, नन्द और अन्य बाल-गोपालों का भावपूर्ण चित्रण किस शैली की विशेषता हैं?
- (A) नाथद्वारा शैली
- (B) शाहपुरा शैली
- (C) देवगढ़ शैली
- (D) जोधपुर शैली
30. प्रकृति के विस्तृत प्रांगण’ को चित्रित करने का श्रेय किस शैली को है?
- (A) आमेर शैली
- (B) किशनगढ़ शैली
- (C) मारवाड़ शैली
- (D) मेवाड़ शैली
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- Rajasthan ki chitrakala ,
- Rajasthan ki chitrakala pdf,
- राजस्थान की चित्रकला नोट्स,
- राजस्थान की चित्रकला PDF Download,
- राजस्थानी चित्रकला का जनक,
- राजस्थानी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,
- राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न
- राजस्थानी चित्रकला की विशेषता
- राजस्थानी चित्रकला के चित्र किस धर्म पर आधारित है,
- राजस्थान की प्रमुख चित्रकला,
- मेवाड़ चित्र शैली की विशेषताएं