Rajasthani Painting : राजस्थान की चित्रकला

Rajasthani Painting : राजस्थान की चित्रकला

46. राजस्थान के किस जिले की मेहंदी सर्वाधिक प्रसिद्ध हैं?

  • (A) मण्डौर (जोधपुर)
  • (B) सोजत (पाली)
  • (C) नीमराणा (अलवर)
  • (D) चौमूं (जयपुर)

47. चीनी मिट्टी के बर्तनों पर रंगीन और आकर्षक चित्रकारी को क्या कहते हैं?

  • (A) पेपरमेशी
  • (B) जाजम प्रिंट
  • (C) अजरक प्रिंट
  • (D) ब्ल्यू पॉटरी

48. राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थापित हैं?

  • (A) जालौर
  • (B) जयपुर
  • (C) उदयपुर
  • (D) भरतपुर

49. सूरसागर, पृथ्वीराज रासो, सारंगधर, रसिक प्रिया, रामायण व महाभारत आदि चित्रों का चित्रांकन किसके समय में हुआ है?

  • (A) महाराजा भीमसिंह
  • (B) महाराणा हम्मीरसिंह द्वितीय
  • (C) महाराणा प्रताप
  • (D) महाराणा जयसिंह

50. जीवा, उमरा, नगा, शिवदयाल, शाहजी मियां, रघुनाथ, शिवा भोपा आदि चित्रकारों का सम्बन्ध किस शैली से हैं?

  • (A) जोधपुर शैली
  • (B) उदयपुर शैली
  • (C) नाथद्वारा शैली
  • (D) कोटा शैली

51. राजस्थान में किस जाति की महिलाएँ ‘वील’ लोक कला में निपुण होती हैं?

  • (A) कुमावत
  • (B) सहरिया
  • (C) मेघवाल
  • (D) गरासिया

52. राजस्थान की लोककला में प्रचलित ‘हीड़’ क्या हैं?

  • (A) मिट्टी का बना हुआ एक पात्र।
  • (B) मिट्टी के बने कलात्मक घोड़े।
  • (C) महिलाओं एवं पुरुषों का विशिष्ट लोक श्रृंगार।
  • (D) हाथी दाँत की पटरी पर बना चित्र।

53. निम्न में से कौनसी फड़ सबसे लोकप्रिय हैं?

  • (A) दूँगजी – जवाहरजी की फड़
  • (B) पाबूजी की फड़
  • (C) तेजाजी की फड़
  • (D) अमिताभ बच्चन की फड़

54. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत हैं?

  • (A) पाबूजी की फड़-नायक या आयड़ी भोपे
  • (B) भैंसासुर की फड़_भाट भोपे
  • (C) देवनारायणजी की फड़_गुर्जर भोपे
  • (D) रामदेवजी की फड़_मेघवाल भोपे

55. तिलकायत की गोवर्धनजी के समय कौनसी चित्रकला शैली अपने चरमोत्कर्ष पर थी?

  • (A) उदयपुर शैली
  • (B) किशनगढ़ शैली
  • (C) नाथद्वारा शैली
  • (D) बीकानेर शैली

56. कोटा चित्रकला शैली में सर्वाधिक चित्रण किस शासक के समय में हुआ?

  • (A) महाराव रामसिंह
  • (B) वीरसिंह
  • (C) महाराव सावंतसिंह – I
  • (D) महाराव उम्मेदसिंह-I

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • Rajasthan ki chitrakala ,
  • Rajasthan ki chitrakala pdf,
  • राजस्थान की चित्रकला नोट्स,
  • राजस्थान की चित्रकला PDF Download,
  • राजस्थानी चित्रकला का जनक,
  • राजस्थानी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF,
  • राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न
  • राजस्थानी चित्रकला की विशेषता
  • राजस्थानी चित्रकला के चित्र किस धर्म पर आधारित है,
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकला,
  • मेवाड़ चित्र शैली की विशेषताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top