Rajput history : राजपूत काल के महत्वपूर्ण प्रश्न

rajput history question

1. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा शासक राजवंश, यादव राजवंश से संबंधित हैं?

  • (A) राठौड़
  • (B) सिसोदिया
  • (C) भाटी
  • (D) कच्छवाहा

2. किस दिल्ली शासक के विरूद्ध संघर्ष के दौरान जैसलमेर के भाटी वंश की स्त्रियों ने जौहर किया?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी
  • (B) जलालुद्दीन खिलजी
  • (C) मुहम्मद बिन तुगलक
  • (D) बलबन

3. राजपूताने की एकमात्र रियासत जहाँ उत्तराधिकारी शुल्क नहीं लिया जाता था?

  • (A) आमेर
  • (B) मेवाड़
  • (C) जैसलमेर
  • (D) मारवाड़

4. अलाउद्दीन खिलजी ने जैसलमेर पर किस शासक के समय आक्रमण किया था?

  • (A) दूदा
  • (B) लूणकरण
  • (C) रावल जैसल भाटी
  • (D) मूलराज प्रथम

5. जैसलमेर की शिल्पकला की अंतर्राष्ट्रीय ख्याती किस शासक के समय प्राप्त हुई थी?

  • (A) भीम सिंह
  • (B) गजसिंह
  • (C) रणजीत सिंह
  • (D) जवाहरसिंह

6. जैसलमेर में 1550 ई. में वहाँ के शासक लूणकरण के समय अर्द्ध-साका हुआ, क्योंकि इसमें –

  • (A) केसरिया भी नहीं हुआ और जौहर भी नहीं हुआ
  • (B) जौहर तो हुआ किन्तु केसरिया नहीं हुआ
  • (C) केसरिया भी हुआ और जौहर भी हुआ
  • (D) केसरिया तो हुआ किन्तु जौहर नहीं हुआ

7. हरराय ने अकबर की अधीनता किस जगह स्वीकार की थी?

  • (A) आगरा
  • (B) चितौड़गढ़
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) नागौर

8. जब जैसलमेर का प्रथम साका हुआ, उस समय दिल्ली का शासक कौन था ?

  • (A) फिरोज तुगलक
  • (B) इल्तुतमिश
  • (C) सहाबुद्दीन
  • (D) अलाउद्दीन खिलजी

9. “पिंगल शिरोमणि” नामक उत्कृष्ट कोटि की रचना जैसलमेर के किस शासक ने की थी ?

  • (A) महारावल शालिवाहन ने
  • (B) महारावल दुर्जनशाल ने
  • (C) महारावल हरिराम ने
  • (D) महारावल विक्रमसिंह ने

10. ‘तनोट’ को भाटी राजवंश की राजधानी किसने बनाया ?

  • (A) भट्टीय
  • (B) मूलराज
  • (C) जैसल
  • (D) मंगलराव

11. भाटियों की राजधानी के रूप में ‘लोदवा’ का चयन किसने किया?

  • (A) जैसल
  • (B) लूणकरण
  • (C) देवराज
  • (D) मूलराज

12. सागरमल गोपा ने किस पुस्तक की रचना की थी?

  • (A) जैसलमेर व मरूस्थल
  • (B) जैसलमेर के भाटी
  • (C) जैसलमेर का गुण्डाराज
  • (D) रावल जवाहरसिंह की कथा

13. रावल जैसल ने जैसलमेर कस्बा कब बसाया ?

  • (A) 1106ई.
  • (B) 1209 ई.
  • (C) 1155 ई.
  • (D) 1059 ई

14. जैसलमेर के किस शासक को ‘चूड़ाला’ के नाम से भी जाना जाता है?

  • (A) मूलराज
  • (B) विजयराज
  • (C) क्षेत्रसिंह
  • (D) मानमल

15. जैसलमेर के भाटी अपना संबंध किससे जोड़ते हैं?

  • (A) राम
  • (B) कृष्ण
  • (C) वाल्मिकी
  • (D) भाटी

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi

  • Rajput history in hindi,
  • rajput history question,
  • rajput history question in hindi,
  • Rajput history questions and answers,
  • Rajput history questions pdf,
  • Rajput kal MCQ in Hindi,
  • rajput kal mcg question,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top