Rajasthan Current Affairs August 2024 one liner

Rajasthan Current Affairs August 2024: राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

Rajasthan Current Affairs August 2024

यहाँ राजस्थान से संबंधित दी गई जानकारी के लिए एक-पंक्ति सारांश दिए गए हैं:

  • अजमेर में राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित होगा, पहला जोधपुर में है।
  • अब राशन का गेहूँ प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
  • हनुमानगढ़ जिले में नशा मुक्ति के लिए ‘मानस अभियान‘ चलाया जा रहा है।
  • गर्भवती महिलाओं की मुफ्त सोनोग्राफी के लिए ‘माँ वाउचर योजना’ पूरे प्रदेश में 8 अगस्त, 2024 से शुरू।
  • अजमेर के मोहनपुराफरकिया में तांबे के भंडार मिले हैं।
  • अरण्यम‘ पुस्तक के लेखक राहुल भटनागर हैं।
  • बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ 1 अगस्त, 2024 से शुरू, जन्म पर ₹1 लाख का सेविंग बॉन्ड मिलेगा।

राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2024 के मुख्य बिंदु:

  • अभियान:
    • दैनिक भास्कर द्वारा “एक पेड़ एक जिंदगी अभियान” 2 अगस्त से शुरू।
    • हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति के लिए “मानस अभियान”।
    • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा “गिव अप अभियान”।
    • BSF द्वारा भारत-पाक सीमा पर “ऑपरेशन अलर्ट” (11-20 अगस्त)।
    • स्वास्थ्य विभाग द्वारा “मिशन मधुहारी” (टाइप-1 डायबिटीज बचाव) 12 अगस्त से शुरू।
    • हरियालो राजस्थान सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम 7 अगस्त को दूदू से शुरू, एक दिन में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य।
  • नवीन योजनाएँ/घोषणाएँ:
    • फल-फूल मंडी सादड़ी (पाली) में स्थापित होगी।
    • माँ वाउचर योजना (मुफ्त सोनोग्राफी) पूरे प्रदेश में 8 अगस्त से लागू।
    • ज्ञान संकल्प पोर्टल (सरकारी स्कूलों को भामाशाह सहायता)।
    • मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना (सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सहायता) 22 अगस्त से शुरू, बचाने वाले को ₹10,000 प्रोत्साहन।
    • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल 28 अगस्त से शुरू।
    • जिला स्तर पर मातृ वन स्थापित करने की घोषणा।
    • राज्य में नई लेपर्ड सफारी काजीपुरा गंगा भैरव घाटी, अजमेर में।
    • राजस्थान की पहली चीता सफारी रावतभाटा-गांधीसागर, चित्तौड़गढ़ में।
  • उद्घाटन/स्थापना:
    • राजस्थान की पहली फ्लाइंग अकादमी किशनगढ़ (अजमेर) में 4 अगस्त को शुरू।
    • उत्तर भारत का पहला विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट जयपुर में शुरू।
    • जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में पहला किसान कॉल सेंटर शुरू (टोल फ्री नंबर – 1800-180-3000)।
    • इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में स्टेट रिमोट सब सेंटर खोलने की घोषणा।
  • सम्मान/पुरस्कार:
    • अमृता देवी पुरस्कार (वन्य जीव संरक्षण) विभिन्न व्यक्तियों को दिया गया।
    • तापोश चटर्जी (क्रिकेट) को राजीव गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट क्रिकेट अवार्ड 2024।
    • मीता पंडित को “मरुधरा गौरव सम्मान 2024″।
    • अशोक चारण को सीबीडीटी एक्सीलेंस अवार्ड 2024।
    • बलजिंदर सिंह और हुकम चंद चौधरी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024।
    • गवरी देवी को दुर्गादास राठौड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड।
    • नारायण माल को जयपुर टाइगर फेस्टिवल में ‘बेस्ट टाइगर फ़ोट़ो एग्जीबिशन’ का प्रथम पुरस्कार।
  • खेल:
    • दक्षिणा जोशी ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप (भुवनेश्वर) में स्वर्ण पदक जीता।
    • दिव्या राजावत और शिव्या राजावत ने 32वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बीकानेर) में स्वर्ण पदक जीता।
    • राजस्थान ने राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (बेलगाम) में स्वर्ण पदक जीता।
    • दीपा माथुर ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (श्रीलंका) में स्वर्ण और रजत पदक जीते।
    • अक्षिता डागर और जूही प्रजापति ने वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप (इंदौर) में पदक जीते।
    • सचिन तंवर प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में राजस्थान के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
  • अन्य:
    • RPSC के नए कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा।
    • 75वें राज्य वन महोत्सव का आयोजन दूदू जिले में 7 अगस्त को।
    • राजस्थानी तीज महोत्सव का आयोजन बीकानेर हाउस, दिल्ली में 5-11 अगस्त तक।
    • सलुम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का 8 अगस्त को निधन।
    • 520वां मीरा महोत्सव मेड़ता सिटी (नागौर) में 10 अगस्त को शुरू।
    • जैसलमेर में स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफल परीक्षण।
    • अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से तीसरे स्थान पर।
    • मानवेंद्र सिंह जसोल राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चुने गए।
    • रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित।
    • जोधपुर और पाली राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम में शामिल।
    • सलोनी वर्मा मिसेज राजस्थान 2024 चुनी गईं।
    • कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा तैयार सौंफ की RF-290 किस्म राष्ट्र को समर्पित।
    • अमेरिका की नासा कंपनी द्वारा भड़ला सोलर पार्क, जोधपुर का सेटेलाइट फोटो जारी।
    • राहुल भटनागर द्वारा लिखित पुस्तक ‘अरण्यम’ का विमोचन।
    • भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में बनाए गए युद्ध स्मारक में ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी की प्रतिमा का अनावरण।
    • रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन डिजिटल भुगतान के डायनेमिक QR कोड कमिशनिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे प्रथम स्थान पर।
    • उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी डॉ. इकबाल सक्का ने सबसे छोटा अशोक चक्र व तिरंगा बनाया।

Rajasthan Current Affairs 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top