Rajasthan Current Affairs January 2025 राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC,RAS, REET, RSMSSB, Patwari, LDC SI, 1st Grade, 2nd Grade,,Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ.

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव
* 8 से 12 जनवरी 2025 तक “राज्य स्तरीय युवा महोत्सव” का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया गया था।
* यह महोत्सव ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार’ थीम पर आधारित था ।
* राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कला, संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान और तकनीकी नवाचार, साहसिक कार्य, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता जेसे 11 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को ‘राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। चयनित युवाओं को एक लाख रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की गई।
कुरजां की मॉनिटरिंग के लिए सेटेलाइट आधारित जीपीएस पद्धति
राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन गांव में शीतकालीन प्रवास पर पहुंची डेमोसाइल क्रेन (कुरजां) में एवियन इन्लूएंजा वायरस (एच 5 एन (1) के अंश मिलने की पुष्टि के बाद कुरजां के प्रवास स्थलों की पहचान व मॉनिटरिंग के लिए सेटेलाइट आधारित जीपीएस पद्धति से मॉनिटरिंग शुरू की गई ।
* इस तरह की मॉनिटरिंग भारत में पहली बार हो रही है, जिसमें अन्तरराष्ट्रीय स्तर से प्रवासी पक्षियों की लोकेशन ट्रेस कर खीचन भेजी जा रही है, जिसके माध्यम से वन विभाग व पशुपालन विभाग की ओर से गठित संयुक्त टीम मौके पर पहुंच कर मॉनिटरिंग कर रही है।
• विश्व भ्रमण के लिए सेटेलाइट टैग लगी दो कुरजां टैवा व कॉकटाई की सेटेलाइट आधारित लोकेशन रशिया की वैज्ञानिक एलिना द्वारा भेजी गई ।
राजस्थान में मिला दुर्लभ विदेशी पक्षी ‘तिलोर’
जालौर के बागोड़ा क्षेत्र के वाड़ाभाड़वी में अबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) का टैग लगा एक तिलोर पक्षी ग्रामीणों को मिला।
तिलोर (होबारा बस्टर्ड) थार के रेगिस्तान में पाया जाता है, जो विलुप्ति के कगार पर है।
इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अंतरराष्ट्रीय होबारा संरक्षण कोष द्वारा कैप्टिव ब्रीडिंग स्वेहान शहर (अबूधाबी) एवं मोरक्को आदि देशों में की जाती है।
अब इस पक्षी को जोधपुर चिड़ियाघर या वाइल्ड एरिया में छोड़ा जा सकता है।
लुप्तप्रायः बेशकीमती पौधा फोग (कैलिगोनम पॉलीगोनोइइस)
चूरू के जिला प्रशासन ने जिले के लुप्तप्रायः बेशकीमती पौधा फोग (कैलिगोनम पॉलीगोनोइइस) को फिर से विकसित करने का बीड़ा उठाया है।
फोग एक औषधीय पौधा है जिसे कभी राजस्थान का मेवा कहा जाता था। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण आईयूसीएन की रेडा बुक में फोग संकटग्रस्त श्रेणी में रखा गया है। इसकी लकड़ी और लकड़ी से बनने वाला कोयला ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है। फोग के फूल फोगला का रायता जायकेदार व स्वास्थ्य की दृष्टि से गुणकारी होता है।
पाचन समस्या को दूर करता फोगला कई प्रकार के रोगों की रामबाण दवा से कम नहीं है। इसकी पत्तियां पर्यावरण संरक्षण के साथ पशुओं के लिए उपयोगी है।
फलों और फूलों में भरपूर विटामिन से युक्त फगला एक पौष्टिक आहार माना जाता है।
11 वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025
* राजस्थान के उदयपुर में लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी तक होने जा रहा 11 वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
⇒ यह न केवल स्थानीय उद्योगों को नई पहचान देगा बल्कि उदयपुर के व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा देगा। उद्योग जगत को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से हो रहे इस फेयर में देशभर के उद्यमी, तकनीकी विशेषज्ञ और उद्योग प्रेमी जुटेंगे।
राजस्थान के शोधकर्ता को युवा भू-तकनीकी इंजीनियर अवॉर्ड
राजस्थान के डॉ. आशीष सोलंकी को युवा भू-तकनीकी इंजीनियर (YGE) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. आशीष सोलंकी और प्रो. जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा लिखित शोध पत्र ‘फ्लोटिंग ग्रेन्युलर पाइल्ड राफ्ट्स यूनिट्स के समूह में सेटलमेंट और इंटरेक्शन का विश्लेषणात्मक मूल्यांकन’ जो भारतीय भू-तकनीकी पत्रिका के वॉल्यूम 53, में प्रकाशित हुआ है।
इस शोध पत्र के लिए उन्हें ‘IGS-Kochi Chapter युवा भू-तकनीकी इंजीनियर (YGE) अवार्ड दिया गया है। उसको डीप फाउंडेशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के रूप में चुना गया है।
यह सम्मान उन्हें 21 दिसंबर को MIT औरंगाबाद में आयोजित | GC-2024 के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर IIT और NIT जैसे शीर्ष संस्थानों के प्रतिभागियों को हराकर यह सम्मान प्राप्त किया है।
ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025
दुबई में 2025 में होने जा रहे ‘ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल’ के लिए राजस्थान के दो बड़े नेताओं को न्यौता दिया गया है।
गोवा के पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को खास तौर पर इस फेस्टिवल में शामिल होने का न्यौता दिया है।
इस फेस्टिवल का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दुनियाभर में पहचान दिलाना है।
यूनेस्को की ओर से लेकसिटी को वेटलैंड सिटी घोषित किया गया
यूनेस्को की ओर से लेकसिटी को वेटलैंड सिटी घोषित किया गया। यह उपलब्धि पाने वाला उदयपुर दुनिया का 31वां और प्रदेश का पहला शहर भी बना। यह गौरव की बात रही, लेकिन यह दर्जा आगामी 6 साल के लिए दिया गया है। यह अवधि पूरी होने के बाद फिर से आवेदन करना होगा।
बीकानेरी भुजिया के बाद अब सांगरी को मिलेगा जीआई टैग

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ने खेजड़ी के पेड़ से मिलने वाली सांगरी को भौगोलिक संकेत (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन- जीआई) टैग दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। चेन्नई स्थित जियोग्राफिकल इंडिकेशन्स रजिस्ट्री कार्यालय में करीब 700 पृष्ठों का विस्तृत दस्तावेज़ भेजा गया है। यह आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और इससे सांगरी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।
ई-समर्थ पोर्टल
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाराजा, महारानी, कॉमर्स, राजस्थान और विधि कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों की जानकारी ई-समर्थ पोर्टल पर एक क्लिक से मिल सकेगी। साथ ही सारे विभाग भी शामिल है।
यूजी-पीजी में ऑनलाइन प्रवेश से लेकर परीक्षा फॉर्म, अंकतालिका और प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पोर्टल पर से प्रशासन को समय पर न केवल डेटा अपलोड करने बल्कि किसी भी तरह की भर्ती करना भी आसान हो जाएगा।
राजस्थान की 3 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

राजस्थान से इस बार तीन हस्तियों को पद्मश्री अवॉर्ड मिले हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मशहूर शायर शीन काफ निजाम, मशहूर मांड गायिका बतूल बेगम और संत बैजनाथ महाराज को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। मिरासी समुदाय से आने वाली बतूल बेगम ने मांड गायकी के क्षेत्र में देश और विदेश में अपनी छाप छोड़ी है। उन्हें भजनों की बेगम के नाम से भी जाना जाता है। शीन काफ निजाम जोधपुर के रहने वाले हैं और मशहूर शायर हैं। बैजनाथ महाराज सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं। श्रीनाथजी आश्रम गद्दी पर ये 1995 से विराजमान हैं।
अब किसानों को होगी डिजीटल पहचान, कृषि भूमि और आधार से जोड़ी जाएगी किसान रजिस्ट्री
प्रदेश के किसानों की अब डिजीटल पहचान होगी। हर किसान की यूनिक आईडी बनेगी। किसान की कृषि भूमि को आधार कार्ड से जोड़कर किसान रजिस्ट्री बनाई जाएगी। इसमें किसान के डेटाबेस की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। अब इसी किसान रजिस्ट्री के आधार पर ही पीएम किसान सम्मान निधि, केसीसी लोन, एमएसपी पर. फसल की बिक्री सहित अन्य सरकारी योजनाओं को फायदा मिलेगा।
सरपंच होंगे ग्राम पंचायत के प्रशासक
प्रदेश की जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है उनमें पंचायत राज विभाग सरपंचों को प्रशासक लगाएगा। साथ ही ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों के सुचारु संचालन के लिए हर ग्राम पंचायत के लिए प्रशासकीय कमेटी का गठन किए जाने का फैसला लिया गया है। इस प्रशासकीय कमेटी में उपसरपंच और वार्ड पंच सदस्य बनाए जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने प्रशासक नियुक्त करने और कमेटियों के गठन के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया है। ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होते ही प्रशासक लगा दिए जाएंगे।
प्रदेश में किशोरपुरा थाना अव्वल

प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार किशोरपुरा को मिला है। गृह मंत्रालय की टीम ने दो महीने यहां का सत्यापन किया था। तब साफ ले है। सफाई, कैदियों और पुलिसकर्मियों के लिए दी जा रहीं सुविधाएं क्राइम रेट, अपराध नियंत्रण की कार्रवाइयां व जनता से फीडबैक लिया था। उन दिनों रामस्वरूप मीणा यहां सीआईथे। थाना परिसर में अच्छा गार्डन है, जिसमें मंदिर व लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। टॉयलेट साफ सुथरे रहते हैं। सभी पैमानों पर खरा उतरने पर गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए सर्टिफिकेट जारी किया है।
सीकर, अलवर, बाड़मेर में महिला पुलिस बटालियन को मंजूरी
पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण की सीमा 30 से बढ़ाकर 33 फीसदी किए जाने के बाद राज्य सरकार ने सीकर में पदमिनी, अलवर में कालीबाई एवं बाड़मेर में अमृता देवी महिला पुलिस बटालियन स्थापित करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी जारी कर दी है। गृह विभाग के अनुसार तीनों बटालियनों में 2216 पद स्वीकृत किए गए हैं, इनमें पांच-पांच सौ पद कांस्टेबल के होंगे। राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में तीन बटालियन की स्थापना करने की घोषणा की थी। पुलिस मुख्यालय अब बटालियन स्थापित करने की दिशा में आगे काम शुरु करेगा। प्रदेश में वर्तमान में 18 बटालियन हैं और अब इन तीन को मिलाकर इनकी संख्या 21 हो जाएगी।
Rajasthan Current Affairs January 2025
- राजस्थान करंट जीके 2025 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 mcq,
- rajasthan current affairs 2025,
- rajasthan current affairs 2025 pdf,
- राजस्थान करंट अफेयर्स 2025,
- rajasthan current gk 2025 in hindi,
- rajasthan current affairs 2025 in hindi,
- rajasthan current gk 2025,
- राजस्थान करेंट अफेयर्स 2025,
- raj current affairs 2025,