Rajasthan GK: राज्य की स्थिति एवं विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में
1. ग्लोब में या विश्व में राजस्थान की स्थिति क्या है ?
- (A) दक्षिण-पश्चिम
- (B) उत्तर-पश्चिमी
- (C) उत्तर-पूर्वीं
- (D) दक्षिण-पूर्वीं
2. एशिया महाद्वीप में राजस्थान की स्थिति क्या है ?
- (A) दक्षिण-पश्चिम
- (B) उत्तर-पश्चिमी
- (C) उत्तर-पूर्वीं
- (D) दक्षिण-पूर्वीं
3. राजस्थान भारत के ______ भाग में स्थित है।
- (A) उत्तर-दक्षिणी
- (B) पूर्वी तट
- (C) उत्तर-पश्चिमी
- (D) उत्तर-पूर्वीं
4. भारत के कुल भूभाग का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान में है-
- (A) 10.4%
- (B) 12.4%
- (C) 7.3%
- (D) 13.3%
5. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है-
- (A) 344239 वर्ग किमी
- (B) 334429 वर्ग किमी
- (C) 342239 वर्ग किमी
- (D) 343329 वर्ग किमी
6. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा की राजस्थान में लम्बाई है-
- (A) 1170 किमी.
- (B) 1070 किमी.
- (C) 1570 किमी.
- (D) 2070 किमी.
7. भारत पाकिस्तान के मध्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा (राजस्था की पश्चिमी सीमा) का नाम है-
- (A) डूरन्ड रेखा
- (B) रेडक्लिफ रेखा
- (C) मैकमोहन रेखा
- (D) कोई नही
8. राजस्थान में टर्शियरी कालक्रम की चट्टानें पाई जाती है?
- (A) जैसलमेर में
- (B) बीकानेर में
- (C) (a) व (b) दोनों में
- (D) झालावाड़ में
9. राजस्थान में मीसोजोइक काल क्रम की चट्टानें पाई जाती है-
- (A) जैसलमेर में
- (B) बीकानेर में
- (C) उक्त दोनों में
- (D) सिरोही में
10. पश्चिम रेगिस्तान व खारे पानी की झीलें किसके अवशेष हैं?
- (A) टेथिस सागर
- (B) गौंडवाना लैण्ड
- (C) अंगारालैण्ड
- (D) किसी के नहीं
11. हमादा कहते हैं-
- (A) चक्रवात को
- (B) चट्टानी मरुस्थल को
- (C) पथरीला मरुस्थल को
- (D) बवंडर को
12. ‘रेग’ मरुस्थल कहते हैं-
- (A) पथरीला मरुस्थल को
- (B) चट्टानी मरुस्थल को
- (C) सूखे मरुस्थल को
- (D) कोई नहीं
13. अरावली पर्वत श्रृंखला की सर्वाधिक ऊँचाई एवं चौड़ाई के किस क्षेत्र में है
- (A) उत्तरी क्षेत्र में
- (B) मध्य क्षेत्र में
- (C) दक्षिणी क्षेत्र में
- (D) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में
14. राजस्थान के उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम विस्तार की लम्बाई, क्रमशः कितनी है –
- (A) 826 एवं 869 किलोमीटर
- (B) 862 एवं 896 किलोमीटर
- (C) 892 एवं 829 किलोमीटर
- (D) 809 एवं 899 किलोमीटर
15. राजस्थान के पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण विस्तार में अन्तर है –
- (A) 46 कि.मी.
- (B) 52 कि.मी.
- (C) 48 कि.मी.
- (D) 43 कि.मी.
16. राजस्थान राज्य का आकार किस प्रकार का है?
- (A) विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंगाकार)
- (B) समान्तर चतुर्भुज
- (C) आयताकार
- (D) वर्गाकार
17. मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश का विस्तार राज्य के कितने जिलों में है?
- (A) 8
- (B) 10
- (C) 13
- (D) 22
18. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है-
- (A) प्रथम
- (B) दुसरा
- (C) तिसरा
- (D) चौथा
19. निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में स्थित है?
- (A) धौलपुर
- (B) सवाईमाधोपुर
- (C) प्रतापगढ़
- (D) बाराँ
20. राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी (लम्बवत्) पड़ती हैं?
- (A) जैसलमेर
- (B) उदयपुर
- (C) भरतपुर
- (D) बाँसवाड़ा
21. 23½° उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशान्तर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमशः किन जिलों से होकर गुजरती हैं-
- (A) बाँसवाड़ा व जैसलमेर
- (B) डूंगरपुर व नागौर
- (C) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर
- (D) डूंगरपुर व धौलपुर
22. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है-
- (A) डूँगरपुर
- (B) उदयपुर
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) बाँसवाड़ा
23. राजस्थान में पूर्ण मरुस्थल वाले जिले कौनसे हैं?
- (A) जैसलमेर, जोधपुर
- (B) बाड़मेर, जालौर
- (C) जैसलमेर, बाड़मेर
- (D) जालौर, जोधपुर
24. रेगिस्तान और समुद्र तट पर भूरे-भूरे रेत से बने हुए बड़े टीलों को किस नाम से पुकारा जाता है?
- (A) सैण्ड ड्यून (Sand Dunes)
- (B) खड़ीन
- (C) गीजर
- (D) उपर्युक्त सभी
25. ‘छप्पन का मैदान’ स्थित है-
- (A) उत्तरी पूर्वी राजस्थान में
- (B) पश्चिमी राजस्थान में
- (C) दक्षिणी राजस्थान में
- (D) पूर्वी राजस्थान में
26. सी.वी.रमन ने ‘Island of Glory’ किस नगर को कहा है?
- (A) जयपुर
- (B) उदयपुर
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) जोधपुर
27. राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग प्राक् ऐतिहासिक काल की किस भौतिक इकाई के अवशेष माने जाते हैं?
- (A) अंगारालैण्ड
- (B) टेथिस सागर
- (C) गौंडवाना लैण्ड
- (D) कोई नहीं
28. प्राचीन समय में सिरोही एवं आबू के आसपास का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था ?
- (A) आर्बुद
- (B) चन्द्रावती
- (C) (a) व (b) दोनों
- (D) शूरसेन
29. निम्न में से कौन सा राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है –
- (A) 23°03′ उत्तर एवं 30° 12′ उत्तर
- (B) 23°03′ उत्तर एवं 30° 12′ दक्षिण
- (C) 23°30′ उत्तर एवं 30° 21′ उत्तर
- (D) 23° 30′ दक्षिण एवं 30° 12′ दक्षिण
30. राजस्थान राज्य का देशान्तरीय विस्तार है –
- (A) 69º 31′ से 78º 17′ पूर्व
- (B) 70º 46′ से 77º 17′ पूर्व
- (C) 70º 45′ से 79º 17′ पूर्व
- (D) 69º 30′ से 78º 17′ पूर्व
Pages:
Rajasthan gk question in hindi, Rajasthan gk question in hindi pdf, राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन, Rajasthan GK Quiz in Hindi pdf, Rajasthan gk question in hindi 2025, Online Test GK in Hindi, 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan, GK online test 50 question, राजस्थान जीके के 500 क्वेश्चन