RAS pre Answer key in Hindi
1. स्वर्णिम चतुर्भुज के चार खण्ड निम्न शहरों को जोड़ते हैं :
A. दिल्ली – मुम्बई
B. मुम्बई – चेन्नई
C. चेन्नई – कोलकाता
D. कोलकाता – दिल्ली
उपर्युक्त चार खण्डों की लम्बाई को घटते हुए क्रम में ध्यान देते हुए निम्न दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(1) C, D, A, B
(2) D, C, B, A
(3) C, D, B, A
(4) D, C, A, B
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. लूनी बेसिन और शेखावाटी प्रदेश राजस्थान बांगड़ के उप-प्रदेश हैं।
B. घग्घर का मैदान अधिकांशतः हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिलों में फैला है।
C. नागौर उच्च भूमि में लवणीय झीलें और आन्तरिक जल प्रवाह है।
D. अरावली श्रेणियाँ सभी प्रकार के खनिजों में समृद्ध हैं।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट :
(1) A और B
(2) A, B और C
(3) B, C और D
(4) A, B, C और D
3. राजस्थान के निम्नलिखित जिला समूहों का दक्षिणी-पश्चिमी मानसून में औसत वर्षा के आधार पर सही आरोही क्रम कौन सा है ?
(1) जालौर, जयपुर, कोटा
(2) जैसलमेर, बाँसवाड़ा, राजसमन्द
(3) नागौर, धौलपुर, अजमेर
(4) चूरू, बारां, भीलवाड़ा
4. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
परमाणु ऊर्जा प्लान्ट – राज्य
(1) कलपक्कम – तमिलनाडु
(2) काकरापार – गुजरात
(3) कैगा – तमिलनाडु
(4) नरोरा – उत्तरप्रदेश
5.जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है ?
(1) एन्टीसोल
(2) इनसेप्टीसोल्स
(3) बर्टीसोल्स
(4) अल्फीसोल्स
6. वर्ष 2021-22 में, देश के कुल बाजरा उत्पादन में राजस्थान का योगदान (प्रतिशत में) था :
(1) 46.30
(2) 38.98
(3) 87.69
(4) 34.69
7. मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क अवस्थित है –
(1) गणेश्वर विस्तार, सीकर
(2) माल की तूस, उदयपुर
(3) नैनवा, बूँदी
(4) बोरानाडा, जोधपुर (अविभाजित)
8. राजस्थान के किस जिले में ‘खड़ीन’ जल संरक्षण की प्रचलित विधि है ?
(1) नागौर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4)पाली
9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (जिला) सूची-II(नदी)
A.उदयपुर i.साबी तथा रूपारेल
B. बूंदी ii.गम्भीरी तथा पार्वती
C.भरतपुर iii.सोम तथा जाखम
D.अलवर iv.कुरालकूट :
(1)iii iv i ii
(2)iv iii ii i
(3)i iii ii iv
(4)iii iv ii i
10. राजस्थान में निम्नलिखित स्थलों पर ऐस्बेस्टॉस खदानें कहाँ अवस्थित हैं ?
(1) अर्जुनपुरा और पीपरदा
(2) खुरा और मंगोल
(3) करपुरा और फतेहगढ़
(4) देपुरा और डिंगरी