REET Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिया रीट आवेदन का एक और मौका !

रीट परीक्षा 2024 हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम दिनांक 15.01.2025 तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया है एवं आवेदन पत्र नहीं भरा अथवा आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट नहीं लिया है तो ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन पत्र भरने अथवा सबमिट कर प्रिंट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में उन 9 जिलों को अंकित कर दिया है जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है वे केवल अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 तक कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की है अथवा त्रुटि रह गई है उन्हें भी संशोधन का अंतिम अवसर दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक संशोधन शुल्क रूपये 200/- का चालान बनाकर जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के पश्चात संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र/रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा। आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में कोई संशोधन नहीं कर पायेंगे। इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं। संशोधन दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 रात्रि 12.00 बजे तक ही किया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top