RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।
31. गरासिया समाज में सामूहिक कृषि का रूप क्या हैं?
- (A) हेलमो
- (B) हेलरू
- (C) हारी-भावरी
- (D) बालरू
32. गरासियों में प्रचलित किस विवाह में विवाह खर्च बचाने के उद्देश्य से वधू को वर के घर छोड़ देते हैं?
- (A) मेलबो विवाह
- (B) मोरबंधिया विवाह
- (C) सेवा विवाह
- (D) ताणना विवाह
33. गरासिया जनजाति व्यक्ति की मृत्यु पर जिस स्मारक का निर्माण
- (A) हुरे
- (B) चौक
- (C) हथाई
- (D) छतरी
34. राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति कौनसी हैं?
- (A) मीणा
- (B) भील
- (C) .सांसी
- (D) सहरिया
35. ‘मीणा ‘ का अर्थ क्या हैं?
- (A) मछली
- (B) वनरक्षक
- (C) वनवासी
- (D) मछुआरा
36. मृग संरक्षण के लिए कौनसी जाति प्रसिद्ध हैं?
- (A) विश्नोई
- (B) जाट
- (C) राजपूत
- (D) इनमें से कोई नहीं
37. राज्य में जनजातीय आबादी का सर्वाधिक जनसंख्या युक्त संभाग हैं?
- (A) जयपुर
- (B) कोटा
- (C) उदयपुर
- (D) भीलवाड़ा
38. किस जनजाति के पुरुष वर्ग में गोदना गुदवाना वर्जित हैं?
- (A) डामोर
- (B) सांसी
- (C) सहरिया
- (D) सांसी
39. सहरिया जनजाति में मुखिया क्या कहलाता हैं?
- (A) कोतवाल
- (B) मेठ
- (C) दीवान
- (D) कोई नहीं
40. मीणा जनजाति में पंचायत का मुखिया क्या कहलाता हैं?
- (A) सहरोल
- (B) कोतवाल
- (C) गुणी
- (D) . पटेल
41. सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति होने के कारण भारत सरकार ने राज्य की किस जनजाति को आदिम जनजाति समूह की सूची में रखा हैं?
- (A) भील
- (B) गरासिया
- (C) सहरिया
- (D) सांसी
42. ताणना एवं मोरबंधिया विवाह किस जनजाति में प्रचलित हैं?
- (A) गरासिया
- (B) सहरिया
- (C) सांसी
- (D) मीणा
43. किसने सहरिया जनजाति को भीलों का ही एक परिवार माना था?
- (A) डी.एन. मजूमदार
- (B) वी.ए. स्मिथ
- (C) श्यामलदास
- (D) कर्नल टॉड
44. निम्न में से किस जिले में भीलों का बाहुल्य हैं?
- (A) जयपुर
- (B) बारां
- (C) प्रतापगढ़
- (D) उदयपुर
45. राजस्थान में मीणा के पश्चात् किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं?
- (A) भील
- (B) गरासिया
- (C) सहरिया
- (D) सांसी
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- Rajasthan ki janjatiyan,
- राजस्थान की जनजातियाँ PDF,
- राजस्थान की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है,
- राजस्थान की जनजातियां एवं जनजातीय क्षेत्र PDF,
- राजस्थान की जनजाति से संबंधित प्रश्न PDF,
- राजस्थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्यवस्था PDF,
- सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
- जनजातीय समूह किसे कहते हैं,
- कंजर जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
- गरासिया जनजाति का मुखिया