राजस्थान की जनजातियाँ MCQ

RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।

राजस्थान की जनजातियाँ

31. गरासिया समाज में सामूहिक कृषि का रूप क्या हैं?

  • (A) हेलमो
  • (B) हेलरू
  • (C) हारी-भावरी
  • (D) बालरू

32. गरासियों में प्रचलित किस विवाह में विवाह खर्च बचाने के उद्देश्य से वधू को वर के घर छोड़ देते हैं?

  • (A) मेलबो विवाह
  • (B) मोरबंधिया विवाह
  • (C) सेवा विवाह
  • (D) ताणना विवाह

33. गरासिया जनजाति व्यक्ति की मृत्यु पर जिस स्मारक का निर्माण

  • (A) हुरे
  • (B) चौक
  • (C) हथाई
  • (D) छतरी

34. राजस्थान की सबसे प्राचीन जनजाति कौनसी हैं?

  • (A) मीणा
  • (B) भील
  • (C) .सांसी
  • (D) सहरिया

35. ‘मीणा ‘ का अर्थ क्या हैं?

  • (A) मछली
  • (B) वनरक्षक
  • (C) वनवासी
  • (D) मछुआरा

36. मृग संरक्षण के लिए कौनसी जाति प्रसिद्ध हैं?

  • (A) विश्नोई
  • (B) जाट
  • (C) राजपूत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

37. राज्य में जनजातीय आबादी का सर्वाधिक जनसंख्या युक्त संभाग हैं?

  • (A) जयपुर
  • (B) कोटा
  • (C) उदयपुर
  • (D) भीलवाड़ा

38. किस जनजाति के पुरुष वर्ग में गोदना गुदवाना वर्जित हैं?

  • (A) डामोर
  • (B) सांसी
  • (C) सहरिया
  • (D) सांसी

39. सहरिया जनजाति में मुखिया क्या कहलाता हैं?

  • (A) कोतवाल
  • (B) मेठ
  • (C) दीवान
  • (D) कोई नहीं

40. मीणा जनजाति में पंचायत का मुखिया क्या कहलाता हैं?

  • (A) सहरोल
  • (B) कोतवाल
  • (C) गुणी
  • (D) . पटेल

41. सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति होने के कारण भारत सरकार ने राज्य की किस जनजाति को आदिम जनजाति समूह की सूची में रखा हैं?

  • (A) भील
  • (B) गरासिया
  • (C) सहरिया
  • (D) सांसी

42. ताणना एवं मोरबंधिया विवाह किस जनजाति में प्रचलित हैं?

  • (A) गरासिया
  • (B) सहरिया
  • (C) सांसी
  • (D) मीणा

43. किसने सहरिया जनजाति को भीलों का ही एक परिवार माना था?

  • (A) डी.एन. मजूमदार
  • (B) वी.ए. स्मिथ
  • (C) श्यामलदास
  • (D) कर्नल टॉड

44. निम्न में से किस जिले में भीलों का बाहुल्य हैं?

  • (A) जयपुर
  • (B) बारां
  • (C) प्रतापगढ़
  • (D) उदयपुर

45. राजस्थान में मीणा के पश्चात् ‌किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं?

  • (A) भील
  • (B) गरासिया
  • (C) सहरिया
  • (D) सांसी

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • Rajasthan ki janjatiyan,
  • राजस्थान की जनजातियाँ PDF,
  • राजस्थान की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है,
  • राजस्थान की जनजातियां एवं जनजातीय क्षेत्र PDF,
  • राजस्थान की जनजाति से संबंधित प्रश्न PDF,
  • राजस्थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्यवस्था PDF,
  • सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
  • जनजातीय समूह किसे कहते हैं,
  • कंजर जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
  • गरासिया जनजाति का मुखिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top