राजस्थान की हस्तकला MCQ

RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।

राजस्थान की हस्तकला MCQ

16. वुडन कार्निंग आर्ट के लिए प्रसिद्ध जिला है-

  • (A) बाड़मेर
  • (B) भरतपुर
  • (C) जयपुर
  • (D) कोटा

17. बादले की झालर जो सद्-विवाहिता की साड़ी के आंचल और घूंघट वाले हिस्से में लगता है क्या कहलाता है?

  • (A) मलंग
  • (B) पीको
  • (C) फोल
  • (D) किरण

18. बातिक कला के लिए कौनसा स्थल प्रसिद्ध है?

  • (A) कूकस-जयपुर
  • (B) काकरौली-राजसमंद
  • (C) परिहरा-पाली
  • (D) खण्डेला-सीकर

19. पत्थरों को काट-छांटकर भवनों में उपयोग के योग्य बनाने वाला कारीगर क्या कहलाता है?

  • (A) उस्ता
  • (B) सलावट
  • (C) बेलदार
  • (D) मिश्री

20. घोड़े के पार्श्व की दोनों टांगों में एक साथ बांधी जाने वाली रस्सी है?

  • (A) पावड़ो
  • (B) नकेली
  • (C) दाँवणो
  • (D) जथेली

21. बीकानेरी चित्रकला का प्रारम्भ कौनसे शासक के समय से माना जाता है?

  • (A) रावबिका
  • (B) कल्याणमल
  • (C) अनूपसिंह
  • (D) रायसिंह

22. राजस्थान में कोफ्तागिरी के काम के लिए कौनसे शहर प्रसिद्ध हैं

  • (A) झालरापाटन एवं बाराँ
  • (B) बीकानेर एवं जोधपुर
  • (C) कोटा एवं बारां
  • (D) अलवर एवं जयपुर

23. राजस्थान के कोटा और बारां जिले में बनाई जाने वाली ‘चूंदडी का कार्य प्रकार का है-

  • (A) टाई एवं डाई
  • (B) पॉटरी का निर्माण
  • (C) हाथ की कढ़ाई
  • (D) कोई नहीं

24. जो नगर समुच्चय लकड़ी के खिलौने बनाने के लिये प्रसिद्ध है वह हैं-

  • (A) उदयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर
  • (B) उदयपुर, सवाई माधोपुर, अलवर
  • (C) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर
  • (D) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर

25. वेश्याओं के चित्र किस चित्रकला शैली में बने हैं-

  • (A) जयपुर
  • (B) किशनगढ़
  • (C) बुंदी
  • (D) अलवर

26. वह फड़ जिसमें लोक देवताओं की घोड़ी को काले रंग से चित्रित किया जाता है, जिसके वाचक नायक जाति के भोपा भोपिन होते हैं

  • (A) देवरानायण जी
  • (B) रामूजी
  • (C) पाबुजी
  • (D) मल्लीनाथ

27. देवनारायण जी की फड़ के संबंध में सत्य है?

  • (A) इसमें सर्प का चित्रांकन होता है
  • (B) घोड़ी को हरे रंग से चित्रित किया जाता है
  • (C) गुर्जर जाति के भोपे इसका वाचन करते हैं
  • (D) उपर्युक्त सभी

28. कफड़ों में सुनहरे तारों को क्या कहते हैं?

  • (A) कलावतू
  • (B) पबातू
  • (C) कुशमल
  • (D) मनावतू

29. सुनहरे धागों में कढ़ाई का कार्य कहलाता है?

  • (A) कसीदा
  • (B) सुनरंगी
  • (C) जरदौजी
  • (D) जरी

30. रामदेवजी की फड़ के सम्बन्ध में सत्य कथन है-

  • (A) इसको कामड़ जाति के द्वारा पढ़ा जाता है
  • (B) इसका निर्माण चौथमल जोशी द्वारा किया गया
  • (C) इसके वाचन के समय रावणहत्था वाद्य यंत्र का वादन किया जाता है
  • (D) उपर्युक्त सभी

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top