RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।
16. वुडन कार्निंग आर्ट के लिए प्रसिद्ध जिला है-
- (A) बाड़मेर
- (B) भरतपुर
- (C) जयपुर
- (D) कोटा
17. बादले की झालर जो सद्-विवाहिता की साड़ी के आंचल और घूंघट वाले हिस्से में लगता है क्या कहलाता है?
- (A) मलंग
- (B) पीको
- (C) फोल
- (D) किरण
18. बातिक कला के लिए कौनसा स्थल प्रसिद्ध है?
- (A) कूकस-जयपुर
- (B) काकरौली-राजसमंद
- (C) परिहरा-पाली
- (D) खण्डेला-सीकर
19. पत्थरों को काट-छांटकर भवनों में उपयोग के योग्य बनाने वाला कारीगर क्या कहलाता है?
- (A) उस्ता
- (B) सलावट
- (C) बेलदार
- (D) मिश्री
20. घोड़े के पार्श्व की दोनों टांगों में एक साथ बांधी जाने वाली रस्सी है?
- (A) पावड़ो
- (B) नकेली
- (C) दाँवणो
- (D) जथेली
21. बीकानेरी चित्रकला का प्रारम्भ कौनसे शासक के समय से माना जाता है?
- (A) रावबिका
- (B) कल्याणमल
- (C) अनूपसिंह
- (D) रायसिंह
22. राजस्थान में कोफ्तागिरी के काम के लिए कौनसे शहर प्रसिद्ध हैं
- (A) झालरापाटन एवं बाराँ
- (B) बीकानेर एवं जोधपुर
- (C) कोटा एवं बारां
- (D) अलवर एवं जयपुर
23. राजस्थान के कोटा और बारां जिले में बनाई जाने वाली ‘चूंदडी का कार्य प्रकार का है-
- (A) टाई एवं डाई
- (B) पॉटरी का निर्माण
- (C) हाथ की कढ़ाई
- (D) कोई नहीं
24. जो नगर समुच्चय लकड़ी के खिलौने बनाने के लिये प्रसिद्ध है वह हैं-
- (A) उदयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर
- (B) उदयपुर, सवाई माधोपुर, अलवर
- (C) उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर
- (D) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
25. वेश्याओं के चित्र किस चित्रकला शैली में बने हैं-
- (A) जयपुर
- (B) किशनगढ़
- (C) बुंदी
- (D) अलवर
26. वह फड़ जिसमें लोक देवताओं की घोड़ी को काले रंग से चित्रित किया जाता है, जिसके वाचक नायक जाति के भोपा भोपिन होते हैं
- (A) देवरानायण जी
- (B) रामूजी
- (C) पाबुजी
- (D) मल्लीनाथ
27. देवनारायण जी की फड़ के संबंध में सत्य है?
- (A) इसमें सर्प का चित्रांकन होता है
- (B) घोड़ी को हरे रंग से चित्रित किया जाता है
- (C) गुर्जर जाति के भोपे इसका वाचन करते हैं
- (D) उपर्युक्त सभी
28. कफड़ों में सुनहरे तारों को क्या कहते हैं?
- (A) कलावतू
- (B) पबातू
- (C) कुशमल
- (D) मनावतू
29. सुनहरे धागों में कढ़ाई का कार्य कहलाता है?
- (A) कसीदा
- (B) सुनरंगी
- (C) जरदौजी
- (D) जरी
30. रामदेवजी की फड़ के सम्बन्ध में सत्य कथन है-
- (A) इसको कामड़ जाति के द्वारा पढ़ा जाता है
- (B) इसका निर्माण चौथमल जोशी द्वारा किया गया
- (C) इसके वाचन के समय रावणहत्था वाद्य यंत्र का वादन किया जाता है
- (D) उपर्युक्त सभी
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान की हस्तकला mcq,
- राजस्थान की हस्तकला PDF,
- राजस्थान की हस्तकला GK,
- भारतीय हस्तकला PDF,
- राजस्थान हस्तशिल्प बोर्ड की स्थापना,
- हस्तकला की विशेषताएँ,