RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।
46. राजस्थान के किस जिले में कल्चर्ड मोती का उत्पादन किया जा रहा हैं?
- (A) झालावाड़
- (B) बाँसवाड़ा
- (C) जयपुर
- (D) बाड़मेर
47. बेवाण क्या होता हैं?
- (A) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
- (B) पूजा के थाल
- (C) लकड़ी के बने देव विमान
- (D) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
48. मारवाड़ स्कूल की किस शैली में जैन ग्रंथों के लेखन व चित्रण का कार्य सर्वाधिक हुआ हैं?
- (A) सिरोही शैली
- (B) अलवर शैली
- (C) जयपुर शैली
- (D) कोई नहीं
49. आमेर शैली, जयपुर शैली, अलवर शैली, शेखावाटी शैली तथा उणियारा उपशैली किस स्कूल से सम्बन्धित हैं?
- (A) ढूँढाड़ स्कूल
- (B) मेवाड़ स्कूल
- (C) मारवाड़ स्कूल
- (D) कोई नहीं
50. अजन्ता शैली एवं स्थानीय शैली के समन्वय से मारवाड़ शैली को जन्म देने वाले चित्रकार हैं?
- (A) उदयराज
- (B) शंकरदास
- (C) आयसनाथ
- (D) श्रृंगधर
51. मारवाड़ के कलात्मक परिवेश को नया रूप देने का श्रेय किस चित्रकार को हैं?
- (A) श्रृंगधर व्यास
- (B) राव मालदेव
- (C) कृपाराम
- (D) कोई नहीं
52. पिछवाईयों का संबंध कहाँ से हैं?
- (A) नाथद्वारा
- (B) अलवर
- (C) बाँसवाड़ा
- (D) प्रतापगढ़
53. चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किससे माना जाता है?
- (A) कांगड़ा शैली
- (B) बूँदी शैली
- (C) अपभ्रंश शैली
- (D) कोटा शैली
54. सवाई जयसिंह का दरबारी चित्रकार था?
- (A) साहिवराम
- (B) मोहनदास
- (C) मुहम्मदशाह
- (D) सुर्य मल्ल मिश्रण
55. राजस्थान में थापों के साथ किसके चित्र अंकित करने की भी प्रथा हैं?
- (A) पद चिह्न
- (B) स्वास्तिक
- (C) पशु-पक्षी के चित्र
- (D) इंसान के चित्र
56. गौतली देवी किस राजस्थानी लोक कला की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं?
- (A) कठपुतली
- (B) मांडना
- (C) फड़ चित्रण
- (D) गोदना
57. ‘मूमल’ किस शैली का प्रमुख चित्र हैं?
- (A) जैसलमेर शैली
- (B) बीकानेर शैली
- (C) मांडना
- (D) किशनगढ़ शैली
58. ब्ल्यू पॉटरी के पर्याय कौन माने जाते हैं?
- (A) वी.सी. सान्याल
- (B) के.एस. शेखावत
- (C) ए.एच. मूलर
- (D) जैमिनी राय
59. पिछवाईयों के चित्रण का मुख्य विषय क्या हैं?
- (A) हाथियों की लड़ाई
- (B) प्रणय – लीला
- (C) श्रीकृष्ण – लीला
- (D) युद्ध प्रसंग
60. आमेर शैली का प्रारम्भिक चित्रित ग्रंथ हैं?
- (A) रसिक प्रिया
- (B) कृष्ण रुक्मणि री बेलि
- (C) रज्मनामा
- (D) आदिपुराण
61. निम्न में से किस चित्रकला शैली पर मुगल प्रभाव अधिक हैं?
- (A) आमेर शैली
- (B) बीकानेर शैली
- (C) मेवाड़ शैली
- (D) किशनगढ़ शैली
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान की हस्तकला mcq,
- राजस्थान की हस्तकला PDF,
- राजस्थान की हस्तकला GK,
- भारतीय हस्तकला PDF,
- राजस्थान हस्तशिल्प बोर्ड की स्थापना,
- हस्तकला की विशेषताएँ,