31. कपिल धारा का मेला किस जनजाति से संबंधित है?
- (A) सहरिया
- (B) गरासिया
- (C) भील
- (D) कंजर
32. जौहर मेला कहाँ भरता है?
- (A) उदयपुर
- (B) चित्तौड़गढ़
- (C) भीलवाड़ा
- (D) कोई नहीं
33. अजमेर में प्रति वर्ष उर्स का मेला किस समय लगता है?
- (A) प्रति वर्ष पहली रज्जब से छः रज्जब तक
- (B) मोहर्रम के दो माह बाद
- (C) रमजान के दो माह और दस दिन बाद
- (D) रमजान के चार माह बाद
34. श्री रामदेव पशु मेले में मुख्यतः कौनसी गौ-नस्ल का क्रय-विक्रय किया जाता है?
- (A) नागौरी
- (B) गिर
- (C) थारपारकर
- (D) राठी
35. गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
- (A) कामां, भरतपुर
- (B) सीतामाता, चित्तौड़गढ़
- (C) सीताबाड़ी, बाराँ
- (D) हल्दीघाटी, राजसमंद
36. सीतामाता का मेला किस जिले में भरता है?
- (A) टोंक
- (B) अलवर
- (C) भरतपुर
- (D) प्रतापगढ़
37. बजरंग पशु मेला कब व कहाँ आयोजित होता है?
- (A) नवरात्रा, देशनोक (बीकानेर)
- (B) आश्विन माह, उच्चैन (भरतपुर)
- (C) चैत्र शुक्ल माह, आसींद (भीलवाड़ा)
- (D) कोई नहीं
38. नारायणी माता का मेला कब भरता है?
- (A) वैशाख शुक्ला एकादशी
- (B) वैशाख कृष्णा तृतीया
- (C) वैशाख शुक्ला पंचमी
- (D) वैशाख पूर्णिमा
39. निम्न में से कौनसा मेला चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आयोजित होता है?
- (A) शीतला माता मेला
- (B) दीपावली
- (C) (a) व (b) दोनों
- (D) उक्त कोई नहीं
40. ‘कुंभलगढ़ शास्त्रीय उत्सव’ का आयोजन किस माह में होता है?
- (A) फरवरी
- (B) दिसम्बर
- (C) अक्टूबर
- (D) मार्च
41. तीर्थराज मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
- (A) मचकुण्ड, धौलपुर
- (B) सवाई भोज, टोंक
- (C) भर्तृहरि, डिग
- (D) खेजड़ली, जोधपुर
42. बैलून महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?
- (A) जैसलमेर
- (B) सीकर
- (C) बाड़मेर
- (D) सीरोही
43. मानगढ़ धाम मेला कब आयोजित किया जाता है?
- (A) मार्गशीर्ष कृष्णा 3
- (B) मार्गशीर्ष पूर्णिमा
- (C) पौष कृष्णा दशमी
- (D) पौष कृष्णा अष्टमी
44. निम्नलिखित में से किस स्थान पर बोहरा समुदाय का प्रमुख उर्स लगता है?
- (A) अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह पर
- (B) फतेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर
- (C) गलियाकोट में बाबा फखरुद्दीन की दरगाह पर
- (D) दिल्ली में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर
45. जिला, जिसमें भर्तृहरि मेला आयोजित होता है-
- (A) जयपुर
- (B) भरतपुर
- (C) अलवर
- (D) कोटा
Pages:
राजस्थान जीके 1000+ क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान के प्रमुख मेले PDF,
- राजस्थान मेला लिस्ट 2025,
- राजस्थान के प्रमुख पशु मेले,
- राजस्थान में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं,
- राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है,
- राजस्थान के त्योहार Question Answer PDF,
- गोमती सागर पशु मेला कब लगता है