16. चौटीला पीर उर्स, पीर दुल्लेशाह दरगाह में लगता है। यह किस जिले में है?
- (A) जालौर
- (B) पाली
- (C) जोधपुर
- (D) कोटा
17. ‘हाथी महोत्सव’ राजस्थान के किस जिले की विशेषता है?
- (A) उदयपुर
- (B) जयपुर
- (C) जोधपुर
- (D) हनुमानगढ़
18. डिग्गी कल्याणजी का मेला किस माह में आयोजित होता है?
- (A) अक्टूबर
- (B) फरवरी
- (C) दिसम्बर
- (D) अगस्त
19. बोहरा समाज का उर्स का मेला कहाँ भरता है?
- (A) बाड़मेर
- (B) पाली
- (C) गलियाकोट
- (D) बांसवाड़ा
20. जलझूलनी एकादशी का मेला भरता है?
- (A) चित्तौड़गढ़ में
- (B) बूंदी में
- (C) अलवर
- (D) धौलपुर में
21. वरकाणा का मेला किस धर्म से संबंधित है?
- (A) कायस्थ
- (B) हिंदू
- (C) जैन
- (D) मुस्लिम
22. राजस्थान में हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूपणेचा का मेला किस जिले में भरता है?
- (A) बीकानेर
- (B) जैसलमेर
- (C) सीरोही
- (D) जौधपुर
23. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
- (A) मेड़ता सिटी (नागौर)
- (B) परबतसर (डिडवाना_कुचामन)
- (C) देशनोक (बीकानेर)
- (D) गोगामेड़ी (गंगानगर)
24. राजस्थान के किस मेले को लक्खी मेले के रूप में जाना जाता है?
- (A) गोगामेड़ी
- (B) कैलादेवी
- (C) पुष्कर –
- (D) रामदेवरा
25. मारवाड़ में लगने वाला ‘घुड़ला मेला’ कब लगता है?
- (A) चैत्र बुदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
- (B) वैशाख बुदी अष्टमी से वैशाख सुदी तीज
- (C) फाल्गुन बुदी अष्टमी से फाल्गुन सुदी तीज
- (D) ज्येष्ठ बुदी अष्टमी से ज्येष्ठ सुदी तीज
26. मेवाड़ और मारवाड़ महोत्सवों के केन्द्र बिन्दु जिले हैं-
- (A) चित्तौड़गढ़-नागौर
- (B) पाली-झालावाड़
- (C) अलवर _भरतपुर
- (D) उदयपुर-जोधपुर
27. सवाई भोज मेला कब आयोजित होता है?
- (A) भाद्रपद शुक्ला षष्ठमी
- (B) भाद्रपद शुक्ला अष्टमी
- (C) भाद्रपद शुक्ला पंचमी
- (D) भाद्रपद शुक्ला द्वितीया
28. बैराठ कस्बे (जयपुर) में कौनसा मेला लगता है?
- (A) बैराठ पशु मेला
- (B) बाणगंगा मेला
- (C) लक्की मेला
- (D) पाण्डव पर्व मेला
29. श्री मल्लीनाथ पशु मेला किस नदी के किनारे भरता है?
- (A) साबी
- (B) चम्बल
- (C) लूनी
- (D) बनास
30. परबतसर का पशु मेला कहलाता है?
- (A) रामदेव पशु मेला
- (B) बलदेवराम पशु मेला
- (C) जसवंत पशु मेला
- (D) तेजाजी पशु मेला
Pages:
राजस्थान जीके 1000+ क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान के प्रमुख मेले PDF,
- राजस्थान मेला लिस्ट 2025,
- राजस्थान के प्रमुख पशु मेले,
- राजस्थान में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं,
- राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है,
- राजस्थान के त्योहार Question Answer PDF,
- गोमती सागर पशु मेला कब लगता है