राजस्थान की जनजातियाँ MCQ

RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।

राजस्थान की जनजातियाँ

46. सहरिया क्षेत्र में कपिलधारा का मेला कब लगता हैं?

  • (A) कार्तिक पूर्णिमा
  • (B) माघ पूर्णिमा
  • (C) वैशाख अमावस्या
  • (D) कार्तिक अमावस्या

47. मीणा एवं भीलों के बाद राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाईं जाने वाली जनजाति कौनसी हैं?

  • (A) गरासिया
  • (B) डामोर
  • (C) मीणा
  • (D) सहरिया

48. राजस्थानी संस्कृति में ‘खपटा’ क्या है?

  • (A) देवी-देवताओं की मिट्टी की मूर्तियाँ
  • (B) सहरिया पुरूषों का साफा
  • (C) मेहन्दी से भरा हथेली का चिन्ह
  • (D) मिही का एक बर्तन

49. मीणाओं का उल्लेख किस पुराण में मिलता हैं?

  • (A) विष्णु पुराण
  • (B) मत्स्य पुराण
  • (C) ब्रह्मा पुराण
  • (D) पद्म पुराण

50. चेतर विचेतर मेला किस जनजाति से संबंधित हैं

  • (A) सहरिया
  • (B) डामोर
  • (C) सांसी
  • (D) गरासिया

51. निम्न में से किस इतिहासकार ने गरासियों की उत्पत्ति ‘गवाय से मानी हैं?

  • (A) मजूमदार
  • (B) कर्नल जेम्स टॉड
  • (C) दयाराम साहनी
  • (D) हीराचंद ओझा

52. गरासिये किस स्थान पर अपने पूर्वजों का अस्थि विसर्जन करते हैं?

  • (A) जयसमंद झील
  • (B) लूनी नदी
  • (C) नक्की झील
  • (D) पार्वती नदी

53. भरतपुर क्षेत्र की मीणा जनजाति किस देवी की उपासक हैं?

  • (A) काली
  • (B) लक्ष्मी
  • (C) लक्ष्मण
  • (D) दुगाँ

54. गरासियों के घर क्या कहलाते हैं?

  • (A) घेर
  • (B) टापरा
  • (C) कू
  • (D) कोरूआ

55. मेलों में अपना जीवन साथी चुनने की परम्परा निम्न में से किस जनजाति में हैं?

  • (A) मीणा
  • (B) कालबेलिया
  • (C) सहरिया
  • (D) सहरिया

56. कथौड़ी जनजाति मुख्य रूप से किस जिले में बसी हुई हैं?

  • (A) अलवर
  • (B) जयपुर
  • (C) झालावाड़
  • (D) . उदयपुर

57. फाइरे-फाइरे किस जनजाति का रणघोष है?

  • (A) गरासिया
  • (B) मीणा
  • (C) डामोर
  • (D) भील

58. टोटम किस जनजाति के कुल देवता हैं?

  • (A) कंजर
  • (B) भील
  • (C) कालबेलिया
  • (D) सांसी

59. सहरिया जनजाति के लोग अधिकतम किस जिले में पाये जाते हैं?

  • (A) डूंगरपुर
  • (B) बांसवाड़ा
  • (C) बारां
  • (D) भीलवाड़ा

60. गरासिया जनजाति की पंचायत के मुखिया को क्या कहते हैं?

  • (A) प्रधान
  • (B) कोतवाल
  • (C) हकीमा
  • (D) पालवी

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Rajasthan ki janjatiyan,
  • राजस्थान की जनजातियाँ PDF,
  • राजस्थान की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है,
  • राजस्थान की जनजातियां एवं जनजातीय क्षेत्र PDF,
  • राजस्थान की जनजाति से संबंधित प्रश्न PDF,
  • राजस्थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्यवस्था PDF,
  • सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
  • जनजातीय समूह किसे कहते हैं,
  • कंजर जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
  • गरासिया जनजाति का मुखिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top