राजस्थान की हस्तकला MCQ

RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।

राजस्थान की हस्तकला MCQ

31. ‘कवलां’ व ‘बख्ता’ नामक चित्रकार किस शैली से सम्बन्धित हैं ?

  • (A) आमेर शैली
  • (B) अलवर शैली
  • (C) उणियारा शैली
  • (D) बीकानेर शैली

32. निम्न में से किसने राजस्थान की ‘बहरूपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया ?

  • (A) देवीलाल परमार
  • (B) पुरुषोतम जी
  • (C) जानकीलाल भाण्ड
  • (D) राधामोहन

33. बीकानेर शैली, जोधपुर शैली, किशनगढ़ शैली, अजमेर शैली, नागौर उपशैली इत्यादि किस स्कूल से सम्बन्धित हैं?

  • (A) मेवाड़ स्कूल
  • (B) मारवाड़ स्कूल
  • (C) ढूँढाड़ स्कूल
  • (D) हाड़ौती स्कूल

34. चित्र श्रृंखला ‘Inner Jungle’ के चित्रकार कौन हैं?

  • (A) ज्योतिस्वरूप
  • (B) के.एस. शेखावत
  • (C) रामसिंह चौहान
  • (D) के. के. व्यास

35. ‘लाल’ और ‘साहिबराम’ नामक चित्रकार किस शासक से सम्बन्धित हैं?

  • (A) सवाई प्रतापसिंह
  • (B) सवाई जयसिंह
  • (C) सवाई जयसिंह द्वितीय
  • (D) सवाई ईश्वरीसिंह

36. जयपुर चित्रकला शैली किस स्कूल में आती है-

  • (A) किशनगढ़
  • (B) मेवाड़
  • (C) मारवाड़
  • (D) ढूँढाड़

37. निम्न में से कौनसी लोककला राजस्थान से सम्बन्धित हैं?

  • (A) लोक कथाएं
  • (B) साँझी
  • (C) पिछवाईयाँ
  • (D) उक्त सभी

38. बूँदी चित्र शैली का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ?

  • (A) लक्ष्मण सिंह
  • (B) राव विष्णु सिंह
  • (C) मानसिंह
  • (D) राव सुरजन हाड़ा

39. राजस्थान का कौनसा क्षेत्र ‘राजस्थानी चित्रकला शैली’ का प्रमुख केन्द्र रहा है?

  • (A) मेवाड़
  • (B) ढूँढाड़
  • (C) मारवाड़
  • (D) शेखावटी

40. राजस्थानी चित्रकला शैली का सर्वप्रथम मनोवैज्ञानिक वर्गीकरण किसने किया ?

  • (A) श्री विजयसिंह
  • (B) श्री वाचस्पति शर्मा
  • (C) आनंद कुमार स्वामी
  • (D) मनोज स्वामी

41. पशु-पक्षी, फल-फूल-वृक्ष आदि का चित्रण प्रधानतः किस चित्रकला शैली में अधिक व विश्वसनीय हुआ?

  • (A) आमेर
  • (B) मारवाड़
  • (C) कोटा
  • (D) बूंदी

42. किस राजपूत चित्र शैली में रानियों को भी शिकार करते चित्रित किया गया हैं?

  • (A) कोटा
  • (B) बूंदी
  • (C) आमेर
  • (D) बीकानेर

43. मोरध्वज व निहाचन्द किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं?

  • (A) किशनगढ़
  • (B) जयपुर
  • (C) चावंड
  • (D) बुंदी

44. देश की प्रथम फड़ चितेरी महिला कौन हैं?

  • (A) पार्वती देवी
  • (B) सीता देवी
  • (C) गवरी देवी
  • (D) गौतली देवी

45. चन्दन काष्ठ कलाकृतियों के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध हैं?

  • (A) जयपुर
  • (B) अलवर
  • (C) शाहपुरा
  • (D) भरतपुर

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top