राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF

31. निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की लोक देवी नहीं है

  • (A) छींक माता
  • (B) शिला माता
  • (C) आवरी माता
  • (D) हिडिम्बा माता

32. हाड़ाओं की कुल देवी कौन है?

  • (A) डाढ़ देवी
  • (B) आशापुरा माता
  • (C) नीमज माता
  • (D) ब्राह्मणी माता

33. किस देवी को कभी मांस का भोग नहीं लगाया गया?

  • (A) शिला देवी
  • (B) कैला देवी
  • (C) (a) व (b) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

34. तीर्थयात्रा की सफलता की कामना हेतु राजस्थान में किस देवी की पूजा की जाती है-

  • (A) पथवारी माता
  • (B) जिलाणी माता
  • (C) राणी सती
  • (D) सकराय माता

35. मारवाड़ क्षेत्र की जनता की आराध्य देवी हैं-

  • (A) अम्बिका माता
  • (B) जमुवाय माता
  • (C) आवड़ माता
  • (D) सुगाली माता

36. राठौड़ों की कुल देवी, बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी द्वारा स्थापित अठारह भुजाओं वाली प्रतिमा किस देवी की है?

  • (A) नागणेची माता
  • (B) जिलाणी माता –
  • (C) नकाटी माता
  • (D) सुगाली

37. कौनसी लोक देवी रामदेवजी की शिष्या मानी जाती है?

  • (A) आवड़ माता
  • (B) छीक माता
  • (C) भड़ली सती
  • (D) आई जी माता

38. भोपा जनजाति की कुलदेवी वीरातरा माता का मन्दिर किस जिले में स्थित है?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) पाली
  • (C) बाड़मेर
  • (D) अजमेर

39. जयपुर के कच्छवाहा राजवंश की आराध्य देवी कौन थी?

  • (A) शिलादेवी
  • (B) बाण माता
  • (C) आवड़ माता
  • (D) ब्राह्मणी माता

40. चाकसू में शीतला माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

  • (A) सवाई जयसिंह
  • (B) माधोसिंह
  • (C) ईश्वरीसिंह
  • (D) रामसिंह

41. ढूँढाड़ के कच्छवाहा राजवंश की कुल देवी हैं-

  • (A) जमुवाय माता
  • (B) अम्बिका माता
  • (C) शांकभरी माता
  • (D) आवड़ माता

42. सावित्री माता का मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है?

  • (A) नीलगिरी पर्वत
  • (B) रत्नागिरी पहाड़ी
  • (C) चिड़ियाटूंक
  • (D) विन्ध्य की पहाड़ी

43. राजस्थानी भाषा में पवाड़ा का क्या अर्थ है?

  • (A) लोक नृत्य
  • (B) लोक नाट्य
  • (C) भजन
  • (D) किसी लोक देवता की प्रशंसा में प्रशंसित, लोक गाथाएँ

44. चारण जाती के द्वारा शांति के समय में देवी की प्रशंसा में पढ़ा जाने वाला चरजा पाठ क्या कहलाता है?

  • (A) पाठ
  • (B) मीतीजरा
  • (C) चजपा
  • (D) सिगाऊ

45. राजसमंद झील की पाल बांधने का श्रेय किस लोकदेवी को दिया जाता है?

  • (A) घेवर माता
  • (B) आईजी माता
  • (C) जिलाणी माता
  • (D) सुगाली माता

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता Quiz,
  • राजस्थान की लोक देवियां ट्रिक,
  • राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता,
  • राजस्थान के 5 लोक देवता,
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन pdf,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • लोक देवी-देवताओं के प्रश्न,
  • राजस्थान के लोक देवता PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता mcq,
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान में देवी सांझी किसका अवतार है,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • प्रमुख लोक देवता,
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top