राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF

राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF

61. प्राचीन तान्त्रिक शक्ति पीठ ‘सुंधा माता का मंदिर’ कहाँ स्थित है ?

  • (A) जालौर जिले में
  • (B) झुंझुनूं जिले में
  • (C) जयपुर जिले में
  • (D) सीकर जिले में

62. किस देवी की मूर्ति के ऊपरी हिस्से पर पंचदेवों की प्रतिमाएं उत्कीर्ण हैं?

  • (A) शीतला माता
  • (B) अम्बा माता
  • (C) शिला देवी
  • (D) कोई नहीं

63. निम्न में से किस लोकदेवी का मंदिर एक वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है?

  • (A) सावित्री माता
  • (B) गायत्री माता
  • (C) सीता माता
  • (D) वीरातरा माता

64. छींक माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

  • (A) पाली
  • (B) अजमेर
  • (C) जयपुर
  • (D) नागौर

65. ‘चूहों की देवी’ के रूप में प्रसिद्ध है-

  • (A) शीतला माता
  • (B) कैला देवी
  • (C) करणी माता
  • (D) कोई नहीं

66. छेड़छाड़ के देवता कौन है?

  • (A) तेजाजी
  • (B) गोगाजी
  • (C) इलोजी
  • (D) मल्लिनाथजी

67. राजस्थान में देवी सांझी किसका अवतार मानी जाती हैं?

  • (A) माता पार्वती
  • (B)देवी लक्ष्मी
  • (C) देवी दुर्गा
  • (D) माता सीता

68. निम्नलिखित में से राजस्थान के पाँच प्रमुख लोक देवता कौन से हैं?

  • (A) पाबूजी, तेजाजी, रामदेवजी, हडबूजी, देवनारायणजी
  • (B) परशुराम, रावण, अर्जुन, अश्वत्थामा, भीष्म
  • (C) संत मीरा, संत रैदास, तुलसीदास, सूरदास, कबीर
  • (D) कृष्ण, राम, हनुमान, शिव, विष्णु

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता Quiz,
  • राजस्थान की लोक देवियां ट्रिक,
  • राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता,
  • राजस्थान के 5 लोक देवता,
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन pdf,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • लोक देवी-देवताओं के प्रश्न,
  • राजस्थान के लोक देवता PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता mcq,
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान में देवी सांझी किसका अवतार है,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • प्रमुख लोक देवता,
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top