राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF

राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF

46. राणी सती का मंदिर किस जिले में है?

  • (A) डूंगरपुर
  • (B) बांसवाड़ा
  • (C) झुंझुनूं
  • (D) झालावाड़ा

47. खंडित प्रतिमा के रूप में कौनसी देवी पूज्य है?

  • (A) कैला देवी
  • (B) शिला देवी
  • (C) शीतला माता
  • (D) जीण माता

48. चेचक की देवी, सैढल माता व महामाई के नाम से लोक देवी प्रसिद्ध है?

  • (A) राणी सती
  • (B) आवड़ माता
  • (C) ज्वाला माता
  • (D) शीतला माता

49. मोदरां माता या महादेवी माता के नाम से जानी जाने वाली लोकदेवी हैं

  • (A) सच्चिका माता
  • (B) सकराय माता
  • (C) सुंडा माता
  • (D) आशापुरी माता

50. चौथमाता का मंदिर किस जिले में है?

  • (A) सिरोही
  • (B) सवाईमाधोपुर
  • (C) पाली
  • (D) नागौर

51. जैसलमेर के भाटी शासकों की कुल देवी कौन थी?

  • (A) तनोटिया माता
  • (B) करणी माता
  • (C) स्वांगिया जी माता
  • (D) छींक मात

52. चौहान वंश की कुल देवी है-

  • (A) चामुण्डा देवी
  • (B) लटियाला देवी
  • (C) तनोटिया देवी
  • (D) शाकम्भरी देवी

53. शाकम्भरी का एक मंदिर सांभर में है, तो दूसरा कहाँ है?

  • (A) सहारनपुर, उत्तरप्रदेश
  • (B) रतलाम, मध्यप्रदेश
  • (C) भुज, गुजरात
  • (D) झुंझुनूं, राजस्थान

54. जमुवाय माता का प्राचीन नाम क्या था

  • (A) जौहरवती
  • (B) कलावती
  • (C) जामवंती
  • (D) सिठानिया

55. शीतला माता की सवारी है।

  • (A) उल्लू
  • (B) घोड़ा
  • (C) गधा
  • (D) शेर

56. कौनसी लोकदेवी ‘श्नापविमोचनी देवी’ के रूप में विख्यात है?

  • (A) सीता माता
  • (B) सावित्री माता
  • (C) गायत्री माता
  • (D) भद्रकाली

57. दधिमती माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

  • (A) नागौर
  • (B) बाड़मेर
  • (C) चित्तौड़
  • (D) जयपुर

58. निम्न में से किस लोकदेवी को अधर देवी भी कहते हैं?

  • (A) अर्बुदा देवी
  • (B) भद्रकाली
  • (C) दाँतमाता
  • (D) चौथ माता

59. लोकदेवी राणी सती का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) शिला देवी
  • (B) सीता
  • (C) लक्ष्मी
  • (D) नारायणी

60. आशापुरा माता किस वंश की कुलदेवी है?

  • (A) चौहान
  • (B) खींची
  • (C) राठौड़
  • (D) सिसोदिया

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता Quiz,
  • राजस्थान की लोक देवियां ट्रिक,
  • राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता,
  • राजस्थान के 5 लोक देवता,
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन pdf,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • लोक देवी-देवताओं के प्रश्न,
  • राजस्थान के लोक देवता PDF,
  • राजस्थान के लोक देवता mcq,
  • राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर PDF,
  • राजस्थान में देवी सांझी किसका अवतार है,
  • छेड़छाड़ के लोक देवता,
  • प्रमुख लोक देवता,
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top