राजस्थान की हस्तकला MCQ

RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।

राजस्थान की हस्तकला MCQ

46. राजस्थान के किस जिले में कल्चर्ड मोती का उत्पादन किया जा रहा हैं?

  • (A) झालावाड़
  • (B) बाँसवाड़ा
  • (C) जयपुर
  • (D) बाड़मेर

47. बेवाण क्या होता हैं?

  • (A) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
  • (B) पूजा के थाल
  • (C) लकड़ी के बने देव विमान
  • (D) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र

48. मारवाड़ स्कूल की किस शैली में जैन ग्रंथों के लेखन व चित्रण का कार्य सर्वाधिक हुआ हैं?

  • (A) सिरोही शैली
  • (B) अलवर शैली
  • (C) जयपुर शैली
  • (D) कोई नहीं

49. आमेर शैली, जयपुर शैली, अलवर शैली, शेखावाटी शैली तथा उणियारा उपशैली किस स्कूल से सम्बन्धित हैं?

  • (A) ढूँढाड़ स्कूल
  • (B) मेवाड़ स्कूल
  • (C) मारवाड़ स्कूल
  • (D) कोई नहीं

50. अजन्ता शैली एवं स्थानीय शैली के समन्वय से मारवाड़ शैली को जन्म देने वाले चित्रकार हैं?

  • (A) उदयराज
  • (B) शंकरदास
  • (C) आयसनाथ
  • (D) श्रृंगधर

51. मारवाड़ के कलात्मक परिवेश को नया रूप देने का श्रेय किस चित्रकार को हैं?

  • (A) श्रृंगधर व्यास
  • (B) राव मालदेव
  • (C) कृपाराम
  • (D) कोई नहीं

52. पिछवाईयों का संबंध कहाँ से हैं?

  • (A) नाथद्वारा
  • (B) अलवर
  • (C) बाँसवाड़ा
  • (D) प्रतापगढ़

53. चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किससे माना जाता है?

  • (A) कांगड़ा शैली
  • (B) बूँदी शैली
  • (C) अपभ्रंश शैली
  • (D) कोटा शैली

54. सवाई जयसिंह का दरबारी चित्रकार था?

  • (A) साहिवराम
  • (B) मोहनदास
  • (C) मुहम्मदशाह
  • (D) सुर्य मल्ल मिश्रण

55. राजस्थान में थापों के साथ किसके चित्र अंकित करने की भी प्रथा हैं?

  • (A) पद चिह्न
  • (B) स्वास्तिक
  • (C) पशु-पक्षी के चित्र
  • (D) इंसान के चित्र

56. गौतली देवी किस राजस्थानी लोक कला की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं?

  • (A) कठपुतली
  • (B) मांडना
  • (C) फड़ चित्रण
  • (D) गोदना

57. ‘मूमल’ किस शैली का प्रमुख चित्र हैं?

  • (A) जैसलमेर शैली
  • (B) बीकानेर शैली
  • (C) मांडना
  • (D) किशनगढ़ शैली

58. ब्ल्यू पॉटरी के पर्याय कौन माने जाते हैं?

  • (A) वी.सी. सान्याल
  • (B) के.एस. शेखावत
  • (C) ए.एच. मूलर
  • (D) जैमिनी राय

59. पिछवाईयों के चित्रण का मुख्य विषय क्या हैं?

  • (A) हाथियों की लड़ाई
  • (B) प्रणय – लीला
  • (C) श्रीकृष्ण – लीला
  • (D) युद्ध प्रसंग

60. आमेर शैली का प्रारम्भिक चित्रित ग्रंथ हैं?

  • (A) रसिक प्रिया
  • (B) कृष्ण रुक्मणि री बेलि
  • (C) रज्मनामा
  • (D) आदिपुराण

61. निम्न में से किस चित्रकला शैली पर मुगल प्रभाव अधिक हैं?

  • (A) आमेर शैली
  • (B) बीकानेर शैली
  • (C) मेवाड़ शैली
  • (D) किशनगढ़ शैली

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top