RPSC, REET, पटवारी, पुलिस, और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक है।
16. ‘मेघवालों की रम्मत’ कहाँ व किसके द्वारा खेली जाती हैं?
- (A) सिरोही में रावलियों द्वारा
- (B) डुंगरपुर में दाढ़ी जाति द्वारा
- (C) जालौर में गरासियों द्वारा
- (D) पाली में ढोली जाति द्वारा
17. भील शब्द द्रविड़ भाषा के ‘बील’ का अपभ्रंश है जिसका अर्थ हैं
- (A) तीर-कमान
- (B) लाठी
- (C) भाला
- (D) डोलक
18. राजस्थान के किस क्षेत्र में भील जनजाति का आधिक्य हैं?
- (A) पश्चिमी राजस्थान
- (B) पूर्वी राजस्थान
- (C) दक्षिणी राजस्थान
- (D) उत्तरी राजस्थान
19. राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि दूसरे स्थान पर है?
- (A) गरासिया
- (B) सहरिया
- (C) भील
- (D) सांसी
20. भीलों के सभी गांवों की पंचायत का मुखिया क्या कहलाता हैं?
- (A) गमेती
- (B) तदवी
- (C) टापरा
- (D) कु
21. भीलों के घर क्या कहलाते हैं?
- (A) भराड़ी
- (B) कोलूमण्ड
- (C) टापरा/कू
- (D) घर
22. किस इतिहासकार ने भीलों को वन पुत्र कहा था?
- (A) श्यामलदास
- (B) ए.एल. श्रीवास्तव
- (C) गौरीशंकर हीराचंद ओझा
- (D) जेम्स टॉड
23. सहरिया समुदाय की पंचायत के मुख्यतः कितने स्तर होते हैं?
- (A) 1
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 7
24. सहरिया जनजाति की बस्ती और इनका मुखिया क्रमशः क्या कहलाते हैं?
- (A) फलां, पटेल
- (B) फलां, पालकी
- (C) सहराना, पटेल
- (D) सिरोला, सरदार
25. जन्म के समय एक आयोजन जिसमें पूजा के लिए गांव के कुएं पर एक शोभायात्रा ले जायी जाती है-
- (A) कैरियावार
- (B) जलवा समारोह
- (C) पहरावणी समारोह
- (D) तोरन समारोह
26. राज्य में अनुसूचित जनजातियों में लिंगानुपात की वर्तमान स्थिति (जनगणना 2011) क्या हैं?
- (A) 872
- (B) 937
- (C) 948
- (D) 924
27. सहरिया विकास कार्यक्रम किस जिले से सम्बन्धित हैं?
- (A) बारां
- (B) सिरोही
- (C) झालावाड़
- (D) कोटा
28. भीलों में किस संप्रदाय की मान्यता हैं?
- (A) जाम्भोजी
- (B) दरिया पंथ
- (C) ऊंदरिया
- (D) लालदासी
29. भीलों में प्रचलित ‘सह पलायन प्रथा’ का एक अन्य नाम क्या हैं?
- (A) मारवाड़ी
- (B) खेराड़ी
- (C) (a) व(b) दोनों
- (D) उक्त सभी
30. निम्नलिखित में से किस दिन मीणा लोग शस्त्रों का प्रयोग नहीं करते हैं?
- (A) बसंत पंचमी
- (B) मकर संक्राति
- (C) जन्माष्टमी
- (D) गोवर्धन पूजा
Pages:
- राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- Rajasthan ki janjatiyan,
- राजस्थान की जनजातियाँ PDF,
- राजस्थान की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है,
- राजस्थान की जनजातियां एवं जनजातीय क्षेत्र PDF,
- राजस्थान की जनजाति से संबंधित प्रश्न PDF,
- राजस्थान की जनजातियां और उनकी अर्थव्यवस्था PDF,
- सहरिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
- जनजातीय समूह किसे कहते हैं,
- कंजर जनजाति के मुखिया को क्या कहते हैं,
- गरासिया जनजाति का मुखिया