46. हनुमानगढ़ जिले में भाद्रपद कृष्णा नवमी में कौनसा मेला भरता है?
- (A) चारभुजा मेला
- (B) गोगामेड़ी का मेला
- (C) केसरियानाथजी का मेला
- (D) जाम्भेश्वर मेला
47. राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कोलायत में कब भरता है?
- (A) चैत्र माह में
- (B) भादवा शुक्ला पंचमी
- (C) कार्तिक पूर्णिमा को
- (D) फाल्गुन माह में
48. पतंग महोत्सव कहाँ आयोजित होता है?
- (A) अजमेर
- (B) झालावाड़
- (C) जयपुर
- (D) बाड़मेर
49. केसरियानाथजी का मेला चैत्र अष्टमी को निम्नलिखित में से किस स्थान पर लगता है?
- (A) उदयपुर के धुलेव गाँव में
- (B) चित्तौड़गढ़ जिले के खूमी गाँव में
- (C) चित्तौड़गढ़ के राशमी गाँव में
- (D) पाली के चारभुजा गाँव में
50. राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है?
- (A) पौष
- (B) आषाढ़
- (C) फाल्गुन
- (D) माघ
51. किस जिले में गोगामेड़ी का मेला लगता है?
- (A) बीकानेर
- (B) सीकर
- (C) हनुमानगढ़
- (D) अलवर
52. सीताबाड़ी’ का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है?
- (A) कोटा
- (B) भरतपुर
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) बारां
53. गरुड़ मेला कहाँ व कब आयोजित होता है?
- (A) झालरापाटन (झालावाड़) – कार्तिक माह
- (B) रूपवास (भरतपुर) – कार्तिक माह
- (C) बंशी पहाड़पुर (भरतपुर) – कार्तिक माह
- (D) डीग (भरतपुर) – कार्तिक माह
54. प्रसिद्ध ‘सालासर बालाजी’ का मेला राज्य के किस जिले में आयोजित होता है?
- (A) अलवर
- (B) सीकर
- (C) चुरू
- (D) सवाई माधोपुर
55. राष्ट्रीय जनजाति मेला’ राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?
- (A) प्रतापगढ़
- (B) नागौर
- (C) डुंगरपुर
- (D) पाली
56. मण्डौर (जोधपुर) में किस माह की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी का मेला लगता है?
- (A) कार्तिक
- (B) भाद्रपद
- (C) चैत्र
- (D) फाल्गुन
57. ‘आदिवासियों का कुंभ’ कहाँ लगता है?
- (A) डूंगरपुर
- (B) बाँसवाड़ा
- (C) झालावाड़
- (D) प्रतापगढ़
58. बादशाह का मेला भरता है?
- (A) ब्यावर
- (B) सांगोद
- (C) सवाई माधोपुर
- (D) कोटा
59. परबतसर पशु मेला किसकी स्मृति में आयोजित किया जाता है?
- (A) हड़बूजी
- (B) रामदेवजी
- (C) तेजाजी
- (D) पाबुजीदेव
60. सोमनाथ मेला किस जिले में भरता है?
- (A) बाँसवाड़ा
- (B) बीकानेर
- (C) प्रतापगढ़
- (D) डूंगरपुर
Pages:
राजस्थान जीके 1000+ क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
- राजस्थान के प्रमुख मेले PDF,
- राजस्थान मेला लिस्ट 2025,
- राजस्थान के प्रमुख पशु मेले,
- राजस्थान में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं,
- राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है,
- राजस्थान के त्योहार Question Answer PDF,
- गोमती सागर पशु मेला कब लगता है