Rajasthan Festival : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार

Rajasthan Festival : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार PDF

16. राज्य में मुख्यतः त्यौहारों का आगमन व समापन क्रमशः किस-किस त्यौहार के साथ माना जाता है?

  • (A) बड़ी तीज-गणगौर
  • (B) श्रावणी तीज-गणगौर
  • (C) श्रावणी तीज – योगिनी एकादशी
  • (D) बड़ी तीज-श्रावणी तीज

17. किस त्यौहार में दूध और दही का सेवन नहीं किया जाता है?

  • (A) ऊब छठ
  • (B) हल पष्ठी
  • (C) आखा तीज
  • (D) गोगा नवमी

18. मकर संक्रान्ति के संबंध में कौनसा कथन सत्य है?

  • (A) यह कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को मनाई जाती है
  • (B) जयपुर में इस दिन पतंग उड़ाते हैं
  • (C) इसे सकट चौथ भी कहते हैं
  • (D) इस दिन बसंत का आगमन माना जाता है

19. ष‌ट्तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है?

  • (A) राम
  • (B) शिव
  • (C) लक्ष्मण
  • (D) विष्णु

20. कजली तीज के दिन बालिकाएँ एवं सुहागिन स्त्रियाँ किस वृक्ष की पूजा करती हैं?

  • (A) तुलसी
  • (B) नीम
  • (C) पीपल
  • (D) बरगद

21. कजली तीज-जिसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं, किस माह में मनाई जाती है?

  • (A) भाद्रपद/भादों
  • (B) चैत्र
  • (C) माघ
  • (D) सावन

22. राजस्थान में ‘सिंजारा’ का पर्व मनाने की परम्परा कब है-

  • (A) श्रावणी तीज से एक दिन पहले
  • (B) रक्षाबंधन से तीन दिन पहले
  • (C) गणगौर से दो दिन पहले
  • (D) ऊब छठ से एक दिन पहले

23. राजस्थान में किस जिले में ‘कजली तीज’ की भव्य सवारी निकलती है?

  • (A) अलवर
  • (B) बूँदी
  • (C) अजमेर
  • (D) झालावाड़

24. गुड़ी फड़वा का त्यौहार कब मनाया जाता है?

  • (A) चैत्र शुक्ला एकम्
  • (B) चैत्र कृष्णा एकम्
  • (C) . वैशाख शुक्ल
  • (D) . वैशाख कृष्ण चतुर्थी

25. बिना ईसर की गवर कहाँ पूजी जाती है?

  • (A) जोधपुर
  • (B) सीकर
  • (C) भरतपुर
  • (D) जैसलमेर

26. जयपुर में तीज की सवारी किस माह में निकाली जाती है?

  • (A) श्रावण
  • (B) चैत्र
  • (C) वैशाख
  • (D) भाद्रपद/भादों

27. गुलाबी गणगौर कहाँ व कब मनाई जाती है?

  • (A) जयपुर में चैत्र शुक्ला तीज को
  • (B) नाथद्वारा में चैत्र शुक्ला पंचमी को
  • (C) राजसमंद में चैत्र शुक्ला अष्टमी को
  • (D) जयपुर में चैत्र कृष्णा तीज को

28. सिक्खों के किस धर्मगुरू द्वारा अमृतसर सरोवर निर्माण करवाया गया था?

  • (A) श्रीरामदासजी
  • (B) गुरु नानक
  • (C) गुरुगोविन्दसिंह
  • (D) गुरु तेग बहादु

29. ‘धींगा गणगौर’ किस शहर की प्रसिद्ध है?

  • (A) अजमेर
  • (B) अलवर
  • (C) झालावाड़
  • (D) उदयपुर

30. शेखावाटी क्षेत्र में ऊब छठ को क्या कहा जाता है?

  • (A) उद् छठ्
  • (B) चाना छठ
  • (C) गामा छठ
  • (D) निर्जला छठ

Pages:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन : Rajasthan Gk Important Questions In Hindi
  • Rajasthan festival list,
  • Which is the main festival of Rajasthan,
  • Rajasthan FESTIVAL chart,
  • festivals of rajasthan,
  • Teej festival of Rajasthan,
  • Rajasthan famous festival,
  • Camel Festival of Rajasthan,
  • राजस्थान के प्रमुख त्यौहार PDF,
  • राजस्थान के त्योहार Question Answer PDF,
  • भारत के प्रमुख मेले और त्यौहार PDF download,
  • राजस्थान के मेले,
  • राजस्थान का त्यौहार तीज किस माह में मनाया जाता है,
  • राजस्थान के मेले से संबंधित प्रश्न

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top